mohit sharma on infamous IPL 2019 incident

Credits: IPL/X

भारत के महानत्तम कप्तानों में से एक रहे पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी अपने शांत स्वभाव के चलते क्रिकेट जगत में कैप्टिन कूल के नाम से मशहूर है। धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने पांच बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया। हालांकि आईपीएल 2019 में अक्सर शांत रहने वाले धोनी का दूसरा रूप देखने को मिला। जब धोनी जयपुर में खेले जा रहे चेन्नई बनाम राजस्थान मुकाबले में मैदान में घूस गए। टू स्लॉगर्स नाम के एक यूट्यूब पोटकास्ट पर पूर्व चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी और भारतीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने इस घटना को लेकर बड़ा खुलासा किया है। 

अंपायर से एमएस धोनी की तीखी बहस पर मोहित शर्मा खोले राज

दरअसल अपने शांत स्वभाव के लिए विख्यात एमएस धोनी का आईपीएल 2019 में दूसरा रूप देखने को मिला। जयपुर में चेन्नई और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहे उस मुकाबले में चेन्नई को जीत के लिए 152 रनों की दरकार थी। उस दौरान राजस्थान की ओर से बेन स्टोक्स ओवर लेकर आए। उन्होंने मिशेल सेंटनर को हाई फुल टॉस गेंद फैंकी, लेकिन अपंयारों ने इस गेंद को नो बॉल नहीं दियाष। इसके बाद धोनी मैदान पर गए और फील्ड अंपायर से तीखी बहस की। 

इस घटना को याद करते हुए मोहित शर्मा ने कहा कि " आईपीएल 2019 के उस मुकाबले में जब धोनी मैदान में जा रहे थे तो डगआउट में बैठे खिलाड़ी चिल्ला रहे थे की मत जाओ, मत जाओ लेकिन धोनी ने एक नहीं सुनी। उन्होंने एक बार भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह मैदान पर घूस गए। जिस तरह वह मैदान में घूसे मानो कोई शेर मैदान में घूसा हो"

गौरतलब है कि इस घटना का वीडियो उस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। 

दिपक चाहर ने भी बहुत गालियां खाई है  - मोहित शर्मा 

आईपीएल 2019 का ही एक दूसरा किस्सा याद करते हुए मोहित शर्मा ने कहा कि " हम बाहर बैठे हुए थे ओर दिपक चाहर मैच खेल रहा था। उस बीच एमएस धोनी ने दिपक चाहर से कहा था कि नकल बॉल मत करना।

हालांकि दिपक चाहर ने एक दो बॉल सही करवाने के बाद वापस से जब नकल बॉल करवाई तो वह माही भाई के सिर के ऊपर से निकल गई। उस दौरान माही भाई ने दिपक को दो-चार अच्छी बातें बोलने के बाद कहा बेवकूफ तुम नहीं बेवकूफ मैं हुं।"