rishabh pant sportstiger 1

भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को रवींद्र जडेजा की गेंद से घुटने में गहरी चोट लगी थी। जिसके चलते वह लड़खड़ाते हुए मैदान छोड़कर बाहर चले गए थे।

इसके बाद बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि पंत मैच के तीसरे दिन विकेटकीपिंग के लिए भी मौजूद नहीं रहेंगे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनपर नजर बनाए रहेगी। हालांकि भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी आई है। टी ब्रेक के दौरान पंत बल्लेबाजी प्रैक्टिस करते नजर आए हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

बल्लेबाजी करते मैदान पर नजर आए चोटिल ऋषभ पंत 

भारत की पहली पारी को 46 रनों पर समेटने के बाद कीवी टीम ने पहली पारी में रचिन रवींद्र की शानदार शतकीय पारी की बदौलत पहली पारी में 402 रन बोर्ड पर लगाकर 356 रनों की बढ़त दर्ज की। हालांकि टी तक दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए भारत ने बिना किसी विकेट कि नुकसान पर 57 रन बोर्ड पर लगा लिए है। 

हालांकि टी के दौरान भारत के चोटिल विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बल्लेबाजी का अभ्यास करने मैदान पर नजर आए। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पंत के मैदान पर आते ही फैंस जमकर चिल्लाते नजर आए। माना जा रहा है कि भारत को जरुरत पड़ी तो पंत बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। 

बता दें कि न्यूजीलैंड की पारी के 7वें ओवर में रवींद्र जडेजा की एक सीधी गेंद कीवी बल्लेबाज डेवन कोनवे के छकाकर सीधे पंत के घुटने पर जाकर लगी। यहीं वही घुटना है जिसकी दो साल पहले कार दुर्घटना के दौरान लगी चोट के कारण सर्जरी हुई थी। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने कोई जोखिम नहीं लेते हुए पंत को तीसरे दिन मैदान से दूर रखने का फैसला किया है।