कुछ समय से इंडियन टीम से बाहर चल रहे युवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन बुची बाबू टूर्नामेंट में झारखण्ड की अगुवाई कर रहे हैं। जहां मध्य प्रदेश के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए किशन ने अपने टीम को जीत दिलाई थी। हालांकि ईशान किशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो हैदराबाद के खिलाफ गेंदबाजी करवाते नजर आ रहे हैं।
बुची बाबू टूर्नामेंट में गेंदबाजी करवाते नजर आए ईशान किशन
जारी बुची बाबू टूर्नामेंट में झारखण्ड की अगुवाई कर रहे स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने पहले मुकाबले में मध्य प्रदेश के खिलाफ बल्ले से कमाल दिखाते हुए टीम को मुकाबला जीताया था। उस मुकाबले में ईशान किशन ने दो लगातार छक्के जड़कर अपनी वापसी का ऐलान किया था। इस बीच हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में बल्ले के बाद किशन गेंदबाजी में भी हाथ आजमाते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस इससे भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर की मानसिकता के प्रभाव से जोड़कर देख रहे हैं।
दरअसल गौतम गंभीर के भारतीय टीम के नए हेड कोच बनते ही श्रीलंका दौरे पर रिंकू सिंह से लेकर टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और रियान पराग ने गेंदबाजी में हाथ आजमाए और टीम के लिए उपयोगी योगदान दिया था।
जय शाह ने बताया क्यों ईशान किशन हुए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर
BCCI द्वारा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भाग लेने के लिए घरेलू टूर्नामेंटों में भाग लेने के लिए अनिवार्य करने के बाद, BCCI सचिव, जय शाह ने आखिरकार श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के मामले पर खुलकर बात की है। बता दें कि जय शाह द्वारा घरेलू क्रिकेट को अनिवार्य करने के बाद दोनों क्रिकेटरों को बोर्ड के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है, जिससे वे 2024-25 के लिए BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं रहे।
हाल ही में बीसीसीआई ने दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए चार टीमों का ऐलान किया। जिसमें शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव जैसे बड़े नाम भी देखने को मिले। वहीं टीम डी में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के भी नाम नजर आए। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद श्रेयस अय्यर की तो टीम इंडिया में वापसी हो चुकी है, लेकिन ईशान किशन के लिए सफर अभी भी मुश्किल नजर आ रहा है।