rohit sharma confirmed india captain for wtc and champions trophy 2025

Picture Credit: X

29 जून को रोहित शर्मा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने वाली भारतीय टीम की तारीफ करते हुए बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बड़ा ऐलान किया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

रोहित शर्मा की कप्तानी में जीतेंगे चैंपियंस ट्रॉफी और WTC 

भारत ने 29 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के रोमांचक फाइनल मैच में शानदार जीत दर्ज करते हुए 17 साल बाद दूसरा टी20 खिताब अपने नाम किया था। भारत की इस जीत के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टीम इंडिया की जमकर तारीफ करते हुए एक बड़ा ऐलान किया है। जारी वीडियो में जय शाह ने कोच राहुल द्रविड़, विराट कोहली समेत रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के अहम योगदान के लिए शुक्रिया अदा करते हुए जीत की बधाई देते हुए कहा है कि

"भारत को ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई। इस जीत को में कोच राहुल द्रविड़, विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जड़ेजा को डेडिकेट करना चाहता हूं। पीछले एक साल में जून 2023 हम WTC फाइनल में हारे, नवंबर 2023 में हमने शानदार प्रदर्शन करते हुए सारे मैच और दिल जीते लेकिन कप नहीं जीत पाए। 

तब मैंने राजकोट में बोला था कि हम जून 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में दिल भी जीतेंगे और कप भी जीतेंगे। और भारत का झंडा गाडेंगे, और हमारे कप्तान ने झंडा गाड दिया। इस जीत में आखिरी पांच ओवर का अहम योगदान था। इन आखिरी पांच ओवरों में योगदान के लिए मैं सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं। 

इस जीत के बाद अगला पड़ाव है चैंपियंस ट्रॉफी और WTC इन दोनों टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की कप्तानी में हम इन दोनों टूर्नामेंट में चैंपियन बनेंगे। आप सब का धन्यवाद"