
Credit: X
कैरेबियन खिलाड़ी क्रिकेट में अपने धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते रहे हैं। इसके साथ ही कैरेबियन खिलाड़ी लंबे-लंबे छक्के लगाने वाली लिस्ट में सबसे ऊपर मिल जाएंगे। इन खिलाड़ियों में क्रिस गेल से लेकर आंद्रे रसल और कीरोन पोलार्ड जैसे कई धमाकेदार बल्लेबाज शामिल है।
इस बीच हाल ही में कैरेबियन विस्फोटक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने इंग्लैंड में खेले जा रहे द हंड्रेड टूर्नामेंट में एक अद्भुत छक्का लगाकर सभी को चौंका दिया है। उस छक्के को देखकर कमेंट्रेटर की बोलती बंद हो गई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है।
द हंड्रेड में कीरोन पोलार्ड ने लगाया धांसू छक्का
साउदर्न ब्रेव अनुभवी कीरोन पोलार्ड ने द हंड्रेड 2024 में हारिस रऊफ की गेंद पर एक शानदार छक्का लगाया, जिससे कमेंटेटर डर गए। 5 अगस्त को कार्डिफ में वेल्श फायर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पोलार्ड के छक्के ने कमेंटेटरों को डरा दिया। अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी और जोरदार बाउंड्री के लिए जाने जाने वाले पोलार्ड पांच नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, तब तक साउदर्न का टॉप ऑर्डर 75गेंदों में 100 रनों का आंकड़ा पार कर चुका था।
इस दौरान मैच की 84वीं गेंद पर वेल्श फायर के गेंदबाज हारिस रऊफ ने एक छोटी गेंद फेंकी, जिसे किरोन पोलार्ड ने बेहतरीन तरीके से खेलते हुए छक्के लिए भेज दिया। गेंद कमेंट्री बॉक्स से जाकर टकरा गई, जहां रॉबर्ट क्रॉफ्ट और कुमार संगकारा सहित पूर्व क्रिकेटर बैठे थे।
यह गेंद अपनी ओर आते हुए नहीं देखा, रॉबर्ट डर गए, जबकि संगा हंस पड़े। उन्होंने कहा, "मैं इससे बचने की करने की कोशिश कर रहा था, आपको ऐसा करना चाहिए। इसके डर से रॉबर्ट की चीख निकल गई। इस धांसू छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस कीरोन पोलार्ड का इस समय भी इस तरह की धांसू बल्लेबाजी के लिए जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं।