
Credit: X
कैरेबियन ऑलराउंडर आंद्रे रसेल अपने पहले बॉलीवुड गाने 'लड़की तू कमाल की' में बालिका वधू फेम अविका गौर के साथ नजर आने वाले हैं। 36 वर्षीय वर्तमान में IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा हैं, और वह इस सीजन में KKR की जीत में अहम भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। आंद्रे रसेल के इस गाने का टीजर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
9 मई को हो रहा है 'लड़की तू कमाल की' गाना रिलीज
आईपीएल के 17वें संस्करण में, आंद्रे रसेल ने नौ मैचों में छह बार बल्लेबाजी की है, जिसमें 44.75 की औसत से 179 रन बनाए हैं और सीजन के पहले मैच में एक अर्धशतक सहित 186.45 की स्ट्राइक-रेट है। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 25/3 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़ों के साथ नौ विकेट भी चटकाए हैं, हालांकि इस दौरान रसेल ने 11.02 की इकॉनमी रेट से रन खर्च किए हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में 'लड़की तू कमाल की' सॉन्ग की शूटिंग से आंद्रे रसेल की एक तस्वीर वायरल हो गई है, जिसमें केकेआर और वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर को क्लैपरबोर्ड पकड़े आ रहे थे। 'लड़की तू कमाल की' गिरीश और विनीत जैन द्वारा निर्मित पलाश मुच्छल द्वारा रचित और निर्देशित है और यह गुरुवार, 9 मई को रिलीज़ होने जा रहा है। हाल ही में इस गाने का टीजर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आंद्रे रसेल बालिका वधू फेम अविका गौर के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि कैरेबियन स्टार आंद्र रसेल बॉलीवुड गानों के बड़े फैन है। रसेल कई बार शाहरुख खान के साथ डंकी मुवी के गाने लुट-पुट गया पर थिरकते नजरते आए थे।