watch dharamshena

मेजबान इंग्लैंड और भारत के बीच लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज का पांचवां मुकाबला खेला जा रहा है। मैच में इंग्लैंड टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन बार्ड पर लगा दिए। हालांकि इस मुकाबले में फील्ड अंपायर कुमार धर्मसेना की एक हरकत कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

कुमार धर्मसेना की इस हरकत पर छिड़ा बवाल

दरअसल भारतीय पारी के 13वें ओवर में जोश टंग ने सामने मौजूद साई सुदर्शन को शानदार यॉर्कर गेंद मारकर उनका चौंका दिया। ये गेंद साई सुदर्शन के बैट से टकराने के बाद पैड से जाकर टकरा गई। इस दौरान इंग्लिश गेंदबाज समेंत इंग्लिश खिलाड़ियों ने एलबीडब्ल्यू के लिए जोरदार अपील की। हालांकि उस दौरान फील्ड अंपायर कुमार धर्मसेना ने नॉटआउट देते हुए हाथों से इशारा करते हुए इंग्लिश गेंदबाज जोश टंग को बताया कि गेंद साई के पैड से लगने से पहले बैट से लगी है। उसके बाद इंग्लिश टीम ने DRS लेना उचित नहीं समझा।

गौरतलब है कि किसी भी गेंदबाज के अपील करने के बाद DRS टाइम ऑन हो जाता है। ऐसे में उस दौरान अंपायर का किसी भी गेंदबाज की कुछ भी इशारा करना नियमों के खिलाफ माना जाता है। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। भारतीय फैंस से लेकर क्रिकट जगत के दिग्गज पंडित इस हरकत के लिए कुमार धर्मसेना को जमकर लताड़ लगाते नजर आए। 

ये भी पढ़े: 'मैंने उसे धोखा...' धनश्री से तलाक के बीच धोखे की अफवाहों पर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी

यहां देखिए वायरल वीडियो: 

मैच की बात करें तो बारिश से बाधित इस मुकाबले में भारतीय टीम ने तेज गेंदबाजी को मददगार पिच पर पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। करुण नायर 51 और वाशिंगटन सुंदर 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।