भारतीय फुटबॉल के दिग्गज और कप्तान सुनील छेत्री आज यानी 6 जून को कुवैत के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेलने वाले हैं। फीफा विश्व कप 2026 क्वालीफाइंग मैच के बाद भारतीय दिग्गज अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लेंगे। इस बीच भारत बनाम कुवैत मुकाबले से पहले, क्रोएशिया के कप्तान और रियल मैड्रिड के दिग्गज खिलाड़ी लुका मोड्रिक ने एक वीडियो मैसेज के जरिए भारतीय दिग्गज की जमकर तारीफ की है। लुका मोड्रिक ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
क्रोएशिया के कप्तान ने सुनील छेत्री की जमकर तारीफ
लुका मोड्रिक ने हाल ही में रियल मैड्रिड के साथ अपना छठा यूईएफए चैंपियंस लीग खिताब जीता था, जब लॉस ब्लैंकोस ने शनिवार को वेम्बली स्टेडियम में खेले गए फाइनल में बोरुसिया डॉर्टमुंड को 2-0 से हराया।
वहीं 16 मई को भारतीय दिग्गज फुटबॉलर सुनील छेत्री ने सभी को चौंकाते हुए 6 जून को खेले जाने वाले मुकाबले के बाद इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। छेत्री ने कहा था कि कुवैत के खिलाफ मैच उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। मॉड्रिक ने भारत के मुख्य कोच इगोर स्टिमक द्वारा साझा किए गए एक वीडियो संदेश में छेत्री को श्रद्धांजलि दी।
मोड्रिक ने कहा, "हैलो सुनील, मैं आपको अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ अपने आखिरी मैच के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं। अपने करियर के लिए बधाई, आप खेल के एक शानदार खिलाड़ी हैं। मुझे उम्मीद है कि आपके साथी आपके पिछले खेल को विशेष और अविस्मरणीय बना देंगे। क्रोएशिया से शुभकामनाएं और सभी शुभकामनाएं!"
यहां देखें वीडियोः
अपने आधिकारिक ट्वीटर पर वीडियो शेयर करते हुए, इंडियन कोच स्टिमक ने मोड्रिक को धन्यवाद दिया और लिखा, "धन्यवाद लुका हम अपने देश और हमारे कप्तान को गौरवान्वित करने के लिए अपनी शक्ति में सब कुछ करेंगे"
गौरतलब है कि भारत को 6 जून को कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रिरंगन स्टेडियम में कुवैत की मेजबानी करनी है, जिसके बाद 11 जून को कतर के खिलाफ अपना मैच खेलना है।