starc sportstiger

12 से 14 जुलाई के बीच किंग्स्टन के सबीना पार्क में मेजबान वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम को 176 रनों से हराकर सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की। इस मैच का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें मिचेल स्टार्क कैरेबियन तेज गेंदबाज जेडन सील्स को क्लीन बोल्ड करके उनको सेंडऑफ देते हुए बदला लेते नजर आ रहे हैं। 

मिचेल स्टार्क ने निकाली जेडन सील्स की अकड़ 

दरअसल ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में जेडन सील्स ने तेज तर्रार गेंद डालकर ऑस्ट्रेलियन तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद उन्होंने गुस्से में स्टार्क को पवेलियन की तरफ जाने के इशारें करते हुए सैंडऑफ दिया। हालांकि स्टार्क ने उस समय कोई रिएक्शन नहीं दिया। हालांकि वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में जब जेडन सील्स बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए तो स्टार्क ने खतरनाक गेंद डालते हुए कैरेबियन गेंदबाज की अकड़ निकालते हुए उनकी गिल्लियां बिखेर दी। स्टार्क ने 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर जेडन सील्स को क्लीन बोल्ड करने के बाद उनकी ओर देखते हुए उनको सैंडऑफ दिया और अपने विकेट का बदला लिया। 

ये भी पढ़े: 'हमने कभी उन्हें...' रोहित और कोहली के संन्यास पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो मैच के एक दिन बाद सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जहां फैंस मिचेल स्टार्क की गेंद से जवाब देने के चलते जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं। 

स्टार्क से आगे कैरेबियन खिलाड़ियों ने टेके घुटने 

वेस्टइंडीज की पहली पारी में एक विकेट चटकाने वाले मिचेल स्टार्क ने दूसरी पारी में अपने 7.3 ओवर के स्पेल में 9 रन खर्च करते हुए 6 कैरेबियन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जिसके चलते पूरी कैरेबियन टीम दूसरी पारी में महज 27 रनों के मामूली स्कोर पर ऑल आउट हो गई। स्टार्क के अलावा स्कॉट बोलैंड ने 3 और जोश हेजलवुड ने 1 विकेट चटकाया।