pakistan made bazball

मेजबान पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी और अहम मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। हालांकि बने स्टोक्स का यह फैसला बिल्कुल उल्टा पड़ गया। पाकिस्तान ने स्पिन गेंदबाजों के दम पर इंग्लैंड की पहली पारी महज 267 रनों पर समेट दिया।

इस मुकाबले में पाकिस्तानी स्पिनरों ने इंग्लिश बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया। इस बीच इंग्लिश पारी के दौरान रिजवान ने विकेटों के पीछे से ब्रूक के जमकर मजे लिए थे। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

विकेटों से पीछे से रिजवान ने लिए हैरी ब्रूक के मजे

पहले मैच में इंग्लैंड की शानदार जीत के बाद दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान ने स्पिन गेंदबाजों के मददगार पिच बनाने का फैसला किया था। जिसका फायदा मेजबान टीम को दूसरे मैच में जीत के साथ मिला। ऐसे में पाकिस्तान ने रावलपिंडी में खेले जा रहे तीसरे मुकाबले के लिए भी स्पिनरों के लिए मदद करने वाली पिच बनाई। जिसके चलते मैच के पहले दिन ही इंग्लिश बल्लेबाज जमकर संघर्ष करते नजर आए। 

दरअसल तीसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट ने अच्छी शुरुआत की और 56 रन की साझेदारी की। हालांकि, क्रॉली के आउट होने के बाद, विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और ओली पोप, जो रूट और हैरी ब्रुक भी जल्दी ही पवेलियन लौट गए।

इस दौरान पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। तभी मोहम्मद रिजवान ने ब्रूक का मजाक उड़ाते हुए उन्हें कहा, "नो बाजबॉल नाउ।" इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज जिमी स्मिथ ने 119 गेंदों का सामना करते हुए 89 रनों की अहम पारी खेलकर इंग्लैंड को 267 रनों तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। 

हालांकि पाकिस्तान ने जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने तक 23 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 73 रन बोर्ड पर लगा दिए है। पाकिस्तान अभी भी इंग्लैंड से 194 रन पीछे हैं।