mohammad rizwan picks jasprit bumrah toughest bowler he has faced in the world

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज जारी है। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने स्पेशल ईद शो जारी किया है। जिसमें होस्ट के रूप में पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वहाब रियाज जिम्मेदारी संभाल रहे थे। साथ ही पाकिस्तान वनडे टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान समेंत सलामी बल्लेबाज फखर जमान और नसीम शाह शो में मौजूद थे। इस दौरान वहाब रियाज ने मोहम्मद रिजवान से उस गेंदबाज का नाम पूछा जो उन्हें मुश्किल में डालता है। इस शो की उस क्लीप का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। 

मोहम्मद रिजवान ने बुमराह को बताया खतरनाक गेंदबाज  

भारतीय टीम ने हाल ही में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में लीग मुकाबले में पाकिस्तान को हराया था। इसके बाद भारत ने खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर 12 साल बाद खिताब अपने नाम किया। इस बीच ईद के दिन मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह और फखर जमान ने वहाब रियाज की होस्टिंग में एक शो में हिस्सा लिया। जहां वहाब रियाज ने मोहम्मद रिजवान से खेले गए सबसे मुश्किल गेंदबाज का नाम पूछा। 

इस बीच रिजवान ने जवाब देते हुए कहा कि "जब मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू किया, तो मुझे लगा कि जोश हेजलवुड का सामना करना मेरे लिए सबसे कठिन था। लेकिन अब यह जसप्रीत बुमराह है।" बाएं हाथ के बल्लेबाज फखर ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सामना करने वाले सबसे कठिन गेंदबाज बताया।

उन्होंने कहा, "मैं आपको बता सकता हूं कि यह हमेशा परिस्थितियों पर निर्भर करता है। अगर तेज गेंदबाजी की स्थिति है, तो अलग-अलग गेंदबाज आपको परेशान कर सकते हैं, और अगर एक सपाट पिच है, तो यह अलग है। फखर ने आगे कहा, "लेकिन मुझे लगता है कि नई गेंद से जोफ्रा आर्चर का सामना करना मुश्किल था।"

गौरतलब है कि मोहम्मद रिजवान को जसप्रीत बुमराह ने वनडे वर्ल्ड कप और टी-20 वर्ल्ड कप में रिजवान को क्लीन बोल्ड किया था।