
Picture Credit: X
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया के यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू देते नजर आए। इस इंटरव्यू में धवन ने अपने क्रिकेट करियर में आए मुश्किल दौर के बारे में खुलकर बात करते हुए एक चौंकाने वाला खुलासा किया। जिसमें उन्होंने बताया कि एक समय वह टूटे हाथ के साथ टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतर गए थे। उनके इस खुलासे की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
शिखर धवन ने किया अपने करियर के सबसे बूरे दौर का खुलासा
रणवीर अल्लाहबादिया के साथ बातचीत के दौरान शिखर धवन ने अपने क्रिकेट करियर के सबसे खराब दौर के बारे में बात की। धवन ने कहा कि "2016 में कोलकाता में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में, मैं पहली पारी में जल्दी आउट हो गया था। दूसरी पारी में ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर मेरे हाथ में लगी। जिससे हाथ फ्रैक्चर हो गया। इसके बावजूद, मैंने खेलना जारी रखने का फैसला किया, क्योंकि मुझे डर था कि बाहर बैठने पर मेरी टीम से जगह चली जाएगी। मैंने सोचा, पहले ही मारा हुआ हूं, तो पूरा मरके जाऊं। हालांकि, टूटे हाथ के साथ खेलते हुए मैं केवल 15-20 रन बना सका और इसके बाद मुझे टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया।"
इसके आगे धवन ने कहा कि "भारतीय टीम में जगह बनाने की उम्मीद ने मुझे हताश किया। हालांकि उसके बाद मैंने जमकर मेहनत की और टीम में वापसी के बारे में ज्यादा सोचना छोड़ दिया। मुझे मेरी मेहनत का फल मिला और 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मुझे भारतीय टीम में शामिल किया गया।"
गौरतलब है कि एक साल पहले 24 अगस्त 2024 को शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 288 पारियों में 10,867 रन बनाए। 2013 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में उनकी अहम भूमिका रही थी।