भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही चोट से परेशान है। भारत के बाहर सर्जरी करवाने के बाद मोहम्मद शमी फिलहाल एनसीए में रिकवरी कर रहे हैं। इस दौरान मोहम्मद शमी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल ट्रेंड को फोलो करते नजर आए मोहम्मद शमी
दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों बच्चों के एनिमेटेड शो छोटा भीम का एक डायलॉग जमकर वायरल हो रहा है। यह डॉयलोग शो का विलने टाकिया बार-बार दोहराता रहता है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस ट्रेंड को कई नामी-गिनामी लोग फोलो करते नजर आ रहे हैं। इस बीच चोट के चलते बेंगलुरु स्थिति एनसीए में मौजूद मोहम्मद शमी भी इससे पीछे नहीं रहे।
अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में मोहम्मद शमी के अलावा अन्य भारतीय क्रिकेटर भी नजर आ रहे हैं। जिसमें तिलक वर्मा, सरफराज खान और शार्दुल ठाकुर मोहम्मद शमी से ट्रेंटिंग डॉयलॉग "चीन टपाक डम डम" आकर बोलते हैं। जिससे परेशान होकर मोहम्मद शमी पूछते है यह क्या है।
बाद में जब आवेश खान भी आकर यही डॉयलॉग दोहराते हैं तो शमी जमीन पर गिर जाते हैं। बाद में वहां मौजूद एक शख्स उनके मुंह पर पानी डालकर उन्हें उठाता है। साथ ही मोहम्मद शमी उठने के बाद फैंस से कहते हैं कि मैंने से इनसे यह पूछ लिया था। पर आप मत पूछना।
बांग्लादेश के खिलाफ करेंगे वापसी
चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकते हैं। पिछले दिनों गौतम गंभीर के भारतीय टीम का हेड कोच का पद संभालने के दौरान हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इस बात के संकेत दिए थे। गौरतलब है कि मोहम्मद शमी भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में चोट के बावजूद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।