बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली पांच मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर को पर्थ में शुरू होने पहले मुकाबले के सात होने वाला है। इस सीरीज से पहले भारतीय टीम को घर पर न्यूजीलैंड के हाथों 3-0 की क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। ऐसे में आगामी रोमांचक मुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ी पर्थ में तैयारियां शुरु कर चुके हैं। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पर्थ टेस्ट से पहले तैयारियों में जुटे पंत और जायसवाल
टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली आगामी सीरीज काफी अहम रहने वाली है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराना है। जोकि भारत के लिए काफी मुश्किल चुनौती रहेगी।
इस बीच सीरीज के आगाज से पहले भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत नेट पर जमकर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। पर्थ टेस्ट से पहले खिलाड़ियों की तैयारियों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों खिलाड़ी अभ्यास सत्रों में कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ी हाल के मैचों में संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत के बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ जमकर संघर्ष करते नजर आए थे। ऐसे में आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को इन अनुभवी खिलाड़ियों से काफी उम्मीद होगी।
पहले मैच के लिए रोहित का खेलना मुश्किल
मीडिया रिपोर्ट की माने तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी दूसरी संतान के चलते पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में मौजूद नहीं रहेंगे। हालांकि पहले माना जा रहा था कि रोहित शर्मा टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया का सफर करेंगे। लेकिन रोहित शर्मा टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं, बल्कि मुंबई में मौजूद है।