rohit sharma multan sultan sportstiger

पाकिस्तान सुपर लीग यानी PSL के दसवें संस्करण का आगाज 11 अप्रैल से इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स के बीच खेले जाने वाले मैच के साथ होने वाला है। फिलहाल आगामी सीजन से पहले पीएसएल ट्रॉफी टूर पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों में कराया जा रहा है। इस बीच पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तान्स ने घिनोनी हरकत करते हुए एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की फेमस प्रेस कॉन्फ्रेंस की ओडियो क्लिप का उपयोग करते हुए PSL ट्रॉफी का इंट्रो करते एक मैस्कॉट नजर आया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस मुल्तान सुल्तान्स को उनकी इस हरकत के लिए जमकर गालियां देते नजर आ रहे हैं। 

PSL फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा का उड़ाया मजाक

पाकिस्तान सुपर लीग की पिछले तीन सीनज की उपविजेता टीम मुल्तान सुल्तान्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में पीएसएल के मैस्‍कॉट पीएसएल की ट्रॉफी के साथ खड़ा है जिसमें रोहित शर्मा की आवाज सुनाई दे रही है। रोहित ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद जो बात कही थी उसे सुनाया गया। वीडियो में रोहित शर्मा की ओडियो साफ सुनी जा सकती है।

जिसमें वह कहते हैं कि "इसमें कोई कमी नहीं है। यह भी...अरे आप मुझसे पूछों...कितना वो लगता है इसे जीतने के लिए..." मुल्तान सुल्तान्स के आधिकारिक अकाउंट पर शेयर किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर भारतीय फैंस जबरदस्‍त गुस्‍सा जाहिर करते हुए चौंकाने वाले रिएक्‍शंस दिए हैं।

भारत से मिली हार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ था पाकिस्तान 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में मेजबान पाकिस्तान पहले न्यूजीलैंड और बाद में भारत के हाथों लगातार दूसरी शिकस्त के चलते आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले राउंड से ही बाहर हो गया था। वहीं भारत बिना एक भी मैच गंवाए तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने में कामयाब रहा था। 

यहां देखें - PSL Live Score