rcb sportstiger

आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर मुकाबला मुल्लानपुर में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच 29 मई को खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों 8 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। ऐसें में RCB की इस जीत ने फैंस के उत्साह को अलग लेवल पर पहुंचा दिया है। सोशल मीडिया पर एक पूराना वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक RCB फैन शादी के बीच RCB की जीत के बाद ठूमके लगाते नजर आ रहा है। 

RCB की जीत के बाद फैन ने शादी के बीच लगाए ठूमके 

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को मुल्लानपुर में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2016 के बाद पहली पार आईपीएल फाइनल में पहुंचने में कामयाब हो सकी। ऐसे में टीम की इस जीत के बाद दुनियाभर के RCB फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर ऐसा ही RCB फैन का एक पूराना अजीबोगरीब वीडियो क्लिप जमकर वायरल हो रहा है। 

टीवी1इंडिया लाइव नाम के एक इंस्टा अकाउंट पर 26 मार्च को शेयर किए गए वायरल वीडियो में एक फैन अपनी शादी के दौरान RCB की जीत जमकर ठूमके लगाते नजर आ रहा है। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है "आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत आरसीबी द्वारा केकेआर को पहले मैच में 7 विकेट से हराने के साथ हुई। 22 मार्च को शादी करने वाले आरसीबी के एक कट्टर फैन जीत के बाद अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाए। अपनी शादी के बीच में, वह पागल हो गया, अपने दोस्तों को गले लगाने के लिए इधर-उधर भागा, जबकि उसकी लगभग पत्नी सदमे में खड़ी थी, यह सोच रही थी कि उसके होने वाले पति को क्या हो गया है - और शायद उनकी शादी को भी।"