मेजबान भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 149 रनों पर समेट दिया। इस बीच भारत की दूसरी पारी में विराट कोहली के एलबीडब्ल्यू आउट होने पर कप्तान रोहित शर्मा का चौंकाने वाला रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
विराट कोहली के आउट होने पर सामने आया रोहित शर्मा का रिएक्शन
बांग्लादेश को पहली पारी में 149 रनों पर समेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 5 रनों के स्कोर पर तस्कीन अहमद का शिकार हुए। इसके कुछ देर बाद यशस्वी जायसवाल भी 10 रन बनाकर नाहिद राणा की गेंद पर लिटन दास के हाथों लपके गए।
ऐसे में 28 रनों पर दो विकेट गंवाने के बाद मैदान में आए विराट कोहली ने चौके के साथ खाता खोला। हालांकि पारी के 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर विराट अंपायर के गलत फैसले के चलते आउट होकर पवेलियन लौट गए। दरअसल बांग्लादेश की ओर से 20वां ओवर लेकर आए महेदी हसन मिराज ने दूसरी गेंद गुड लेंथ पर डाली। जिसे कोहली डिफेंस करने की कोशिश में सीधा खेल बेठे। हालांकि गेंद सीधे कोहली के पैड से जाकर टकरा गई। वहीं अपांयर ने भी कोहली को आउट करार दे दिया।
हालांकि इस दौरान विराट ने डीआरएस के लिए गिल से पूछा हालांकि गिल ने साफ मना कर दिया। लेकिन रिप्ले में पता चला कि गेंद ने विराट कोहली के बल्ले का थोड़ा-सा किनारा लिया था। इस पर कप्तान रोहित शर्मा का निराशाजनक रिएक्शन सामने आया। जिसमें रोहित शर्मा काफी हैरान नजर आ रहे थे। रोहित का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
149 पर ऑलआउट हुई बांग्लादेश
भारत के 377 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत निराशाजनक रही। जसप्रीत बुमराह ने महज 2 रनों के स्कोर पर शादमान इस्लाम को बोल्ड करके भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद आकाश दीप ने एक ही ओवर में दो विकेट चटकाकर बांग्लादेश को मुश्किल में डाल दिया। हालांकि इसके बाद बांग्लादेश टीम वापसी नहीं कर सकी।
शाकिब अल हसन के 32रनों के सर्वाधिक स्कोर के बावजूद पूरी टीम महज 149 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक चार विकेट अपने नाम किए। वहीं मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और रवींद्र जड़ेजा के हिस्से 2-2 विकेट आए।