भारतीय टीम को अगले महीने घर बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसकी तैयारियां इंडियन कप्तान रोहित शर्मा ने शुरू कर दी है। रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वारयरल हो रहा है। जिसमें रोहित शर्मा भारतीय टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ पार्क में ट्रेनिंग करते नजर आ रहे हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले पार्क में ट्रेनिंग करते नजर आए रोहित शर्मा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में शानदार जीत दर्ज करने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली करारी शिकस्त के बाद अब बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारियां शुरु कर दी है।
19 सितंबर से खेले जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया के नए सहायक कोच अभिषेक शर्मा के साथ पार्क में ट्रेनिंग करते नजर आ रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली 0-2 से करारी शिकस्त के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक महीने की छुट्टियों का आनंद ले रहे थे।
बता दें कि 19 सितंबर को दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।
रोहित शर्मा ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ मार्च 2024 में खेला था। जहां रोहित ने आखिरी टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में शतकीय पारी खेली थी। बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाली आगामी सीरीज में रोहित शर्मा की बल्लेबाजी अहम रहने वाली ही। इस सीरीज में जीत के साथ भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करेगा। वहीं नजमुल हसन शंतो की अगुवाई वाली बांग्लादेश टीम पाकिस्तान को उसके घर में पहली टेस्ट शिकस्त देने के बाद बढ़े हुए मनोबल से भारत को टक्कर देने के मंसूबे से मैदान में उतरेगी।