
Courtesy: BCCI/IPL
आईपीएल 2025 का 11वां मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने एमएस धोनी से हाथ मिलने के दौरान उनका सम्मान करते हुए कैप उतारी। उस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने धोनी को दिया सम्मान
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में रियान पराग की अगुवाई वाली रॉयल्स ने 6 रनों से करीबी जीत दर्ज करते हुए आईपीएल 2025 में अपनी जीत के साथ अपना खाता खोला। मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों ने हाथ मिलाया। इस दौरान एमएस धोनी से हाथ मिलाते समय राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ियों ने धोनी को सम्मान देते हुए अपने कैप उतारी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस राजस्थान के खिलाड़ियों की इस तरह दिग्गज को सम्मान देने के चलते सराहना कर रहे थे।
चेन्नई की हार के बाद क्या बोल गए ऋतुराज गायकवाड़
मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकावड़ ने कहा कि " हमें अच्छी शुरुआत नहीं मिल रही है, लेकिन एक बार जब हम ऐसा करेंगे, तो चीजें अलग होंगी। हमने खराब फील्डिंग की वजह से आठ से 10 रन अतिरिक्त दिए और यह ऐसी चीज है जिसमें हमें सुधार करने की जरूरत है।' गायकवाड़ की 63 रनों की साहसी पारी ने सीएसके के लिए उम्मीद जगाई थी, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के कारण टीम जीत हासिल नहीं कर सकी।" गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में खेले गए तीन मैचों मे से एक में जीतने में कामयाब रही। दो मुकाबलों में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा।