watch rohit gill

Shubman Gill on Rohit Sharma's retirement: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला कल यानी 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से ज्यादा सोशल मीडिया पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर चर्चाएं हो रही है। हालांकि मेगा टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले से पहले भारत के युवा सलामी बल्लेबाज और टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर चुप्पी तोड़ दी है। 

रोहित शर्मा के संन्यास पर शुभमन गिल ने दिया बड़ा अपडेट 

9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की दोनों फाइनलिस्ट एक दूसरे को टक्कर देने की मंशा से मैदान पर उतरेगी। इससे पहले दोनों टीमें लीग स्टेज मुकाबले में एक-दूसरे से भीड़ चुकी है। जहां भारत ने कीवी टीम को 44 रनों से करारी शिकस्त दी थी। इस खिताबी मुकाबले से पहले रोहित शर्मा का वनडे से संन्यास को लेकर चर्चाएं तेज हो रही है। इस बीच भारतीय टीम के युवा उपकप्तान शुभमन गिल ने चुप्पी तोड़ते हुए रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा अपडेट दिया है। 

दरअसल खिताबी मुकाबले से एक शाम पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल से रोहित शर्मा के वनडे से संन्यास को लेकर सवाल किया गया। जिसका जवाब देते हुए शुभमन गिल ने कहा कि "अभी तो हमारा फोकस जीत पर है। फिलहाल टीम में इसे लेकर कोई बातचीत नहीं हो रही है। इस पर रोहित भाई ही फैसला करेंगे। अभी उनका भी फोकस चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में जीतने पर ही है। फिलहाल, इसे कोई चर्चा नहीं है।" 

ये भी पढ़े: IPL 2025 से पहले मुंबई इंडियंस में हुआ बड़ा बदलाव, टीम में हुई तूफानी तेज गेंदबाज की एंट्री

कोहली पर क्या बोल गए शुभमन गिल 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल से विराट कोहली को लेकर सवाल किया गया है। इसका जवाब देते हुए गिल ने कहा कि "बड़े मैचों में एक्सपीरियंस का अहम रोल होता है। विराट कोहली इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। उन्होंने कई फाइनल भी खेले हैं और अच्छी तरह से प्रेशर को हैंडल किया है।"