
Sunil Gavaskar's Hilarious Dance: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब अपने नाम किया। इस बीच भारत की जीत के बाद मैदान में मौजूद भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर टीम इंडिया की शानदार जीत पर थिरकते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
भारत की जीत पर जमकर थिरके सुनील गावस्कर
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से करारी शिकस्त देकर पिछले 9 महीनों में दूसरा आईसीसी खिताब अपने नाम किया। भारत की इस जीत पर देशभर में जमकर जश्न मनाया गया। इस बीच दुबई इंटरनेशनल मैदान में मौजूद भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी खुद पर काबू नहीं रख सके।
दरअसल सोशल मीडिया पर सुनील गावस्कर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें गावस्कर भारत की जीत पर जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं। उस दौरान उनके साथ मौजूद स्टार स्पोर्स्ट प्रजेंटर जतिन सप्रू ने गावस्कर को इतनी खुशी में देखकर पूछा, "आज सनी जी को कौन रोकने वाला है?" पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने जवाब दिया, "हमें आज उन्हें नहीं रोकना चाहिए क्योंकि यह एक अद्भुत क्षण है। उसे देखने में मजा आता था। वह एक दिग्गज और एक सम्मानित क्रिकेटर हैं। उनके लिए ही हम सभी ने क्रिकेट खेलना शुरू किया था। हम भाग्यशाली थे कि वे ट्राफियां हमारे हाथों में थीं। और आज, वह फिर से उसी भावना को जी रहे हैं।"
मैच की बात करें को न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन बोर्ड पर लगाए। उनकी ओर से डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर कीवी टीम को इस सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में भारत ने रोहितत शर्मा ने 76 रनों की पारी खेलकर भारत को तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब अपने नाम किया।