
Picture Credit: X/IPL
IPL 2024 का 60वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। बारिश के चलते मुकाबला देर से शुरु हुआ। 16 ओवरों के इस मैच में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर कोलकाता को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस बीच बल्लेबाजी आए कोलकाता के सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन जसप्रीत बुमराह की शानदार इनस्विंग यॉर्कर गेंद पर बोल्ड होकर चलते बने। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जसप्रीत बुमराह की गेंद पर हिल भी नहीं पाए सुनील नरेन
जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी का शानदार जादू एक बार फिर कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में देखने को मिला। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे कोलकाता के सलामी बल्लेबाज और इस सीजन लगातार शानदार फॉर्म में मौजूद सुनील नरेन जसप्रीत बुमराह की स्पेशल इनस्विंग यॉर्कर गेंद को समझ नहीं सके। नरेन जब तक बल्ला नीचे लाते तब तक गेंद नरेन के ऑफ स्टंम्प पर जाकर लगी।
बुमराह की यह गेंद देखने में लग रही थी की बाहर की तरफ निकलेगी, मगर गेंद जिस तरीके से अंदर की तरफ आई। यह देखकर सुनील नरेन भी सुन्न रह गए। इसका घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस जसप्रीत बुमराह की इस घातक गेंदबाजी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
वहीं खेले गए इस मुकाबले की बात करे तो हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर कोलकाता को बल्लेबाजी के लिए आंमत्रित किया। 16 ओवर के इस मुकाबले में वेंकटेश अय्यर और नीतिश राणा की क्रमश: 42 और 33 रनों की ताबड़तोड़ पारियों की मदद से कोलकाता ने 157 रन बोर्ड पर लगाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत निराशाजनक रही। ईशान किशन (40 रन) और तिलक वर्मा (32 रन) के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर पिच पर नहीं टिक सके। जिसके चलते मुंबई निर्धारित 16 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना सकी। जिसके चलते मुंबई को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा।