uryakumar yadav wins best fielder medal

Picture Credit: X/@BCCI

टीम इंडिया ने 29 जून को बारबाडोस के केंसिंगटन ओवल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। भारत की इस जीत में सूर्यकुमार के उस हैरतअंगेंज कैच का अहम योगदान रहा। इस बीच जीत के बाद  भारतीय ड्रेसिंग रूम में हर बार की तरह बेस्ट फील्डर का मेडल दिया गया। इस बीच बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर बेस्ट फील्डिंग मेडल सेरेमनी का वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है। जिसमें BCCI के सचिव जय शाह ने सूर्यकुमार यादव को उस शानदार कैच के लिए बेस्ट फील्डर का मेडल देते नजर आए।

सूर्या को हैरतअंगेज कैच के लिए मिला बेस्ट फील्डर का मेडल 

सूर्यकुमार यादव जिन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत को कई पारियां जीताई है। उनकी फॉर्म इस टी20 वर्ल्ड कप में भी शानदार रही। सूर्या ने मेगा टूर्नामेंट के दौरान दो अर्धशतकिय पारियां खेलते हुए भारत को अहम मुकाबले जीताए। हालांकि फाइनल मुकाबले में सूर्या भारत के लिए बल्ले से योगदान नहीं दे सके। ऐसे में फाइनल मुकाबले में सूर्या ने एक हैरतअंगेज कैच पकड़कर भारत मैच जीताने में अहम योगदान दिया। 

दरअसल मैच के आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को 16 रनों की जरूरत थी। इस बीच बल्लेबाजी छोर पर खड़े डेविड मिलर ने हार्दिक पांड्या की पहली गेंद पर सामने की और उठाकर शॉट मारा। इस दौरान बांउड्री लाइन पर खड़े सूर्यकुमार यादव ने हैरतअंगेज तरीके से कैच पकड़कर भारत को मैच जीता दिया। 

इस शानदार फील्डिंग के लिए, सूर्यकुमार यादव को जय शाह से 'बेस्ट फील्डर' का मेडल दिया, जिसमें फील्डिंग कोच कोच टी दिलीप ने मेडल सेरेमनी के दौरान कहा "हम बड़े मैचों में अवसरों को भूनाने की बात करते हैं, आज हमने न केवल बेहतरीन प्रदर्शन किया बल्कि मैच भी जीत गए।