team india sportstiger 1

भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इस रोमांचक मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने फुटबॉल जगत के मशहूर क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाड़ियों के साथ मुलाकता की। जिसका वीडियो हाल ही में बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है। 

भारतीय टीम ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाड़ियों से की मुलाकात 

इंग्लैंड दौरे पर मौजूद टीम इंडिया ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले से पहले इंग्लैंड के मशहूर फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड से मुलाकात की। इस मुलाकात का वीडियो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस के साथ शेयर किया। एक शानदार क्रॉसओवर, भारतीय क्रिकेट टीम X मैनचेस्टर यूनाइटेड कैप्शन के साथ शेयर किए गए इस ढाई मिनट के इस वीडियो में दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से बातचीत के साथ साथ मस्ती करते नजर आए। साथ ही दोनों टीमों के खिलाड़ी ने एक-दूसरे के खेल में हाथ आजमाते नजर आए। 

इस शानदार मुलाकात में सिर्फ जर्सी ही नहीं बदली गईं। हैरी मैग्वायर और ब्रूनो फर्नांडीस जैसे खिलाड़ी शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों के साथ बातचीत में मग्न दिखे। वीडियो में अमोरियम कई भारतीय खिलाड़ियों से बातचीत करते नज़र आए, वहीं भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को यूनाइटेड के कुछ खिलाड़ियों ने घेरकर बातचीत की। इस वीडियो में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत गोल करते नजर आए। वहीं मैनचेस्टर यूनाइटेड के फुटबॉलर मैग्वायर सिराज के खिलाफ बल्लेबाजी करते नजर आए। 

मैनचेस्टर में भारत का खराब रिकॉर्ड 

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ऑल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। जहां भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब है। भारतीय टीम ने इस मैदान पर एक भी मुकाबला अब तक नहीं जीता है। ऐसे में टीम इंडिया एजबेस्टन के बाद ऑल्ड ट्रैफर्ड में इतिहास रचने की मंशा से मैदान पर उतरेगी।