web image gautam gambhir leads animated celebration

Picture Credit: X

लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए सीरीज के आखिरी रोमांचक मुकाबले में भारत ने मेजबान इंग्लैंड को 6 रनों से हराकर सीरीज 2-2 से बराबर कर ली। मैच के आखिरी पलों में मोहम्मद सिराज ने जैसी ही इंग्लिश बल्लेबाज गस एटकिंसन को बोल्ड किया। भारतीय ड्रेसिंग रूप से लेकर स्टेडियम में मौजूद सभी भारतीय फैंस झूम पड़े। इस बीच बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर हेड कोच गौतम गंभीर का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह भारत की ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाते हुए हर सपोर्ट स्टाफ को गले लगाते नजर आ रहे हैं। 

भारत की जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में झूम उठे गौतम गंभीर 

ओवल टेस्ट मुकाबले के आखिरी दिन मेजबान इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रनों की दरकार थी जबकि उनके हाथ में 4 विकेट थे। विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ और जेमी ओवरटन क्रीज पर मौजूद थे। ऐसे में फैंस से लेकर क्रिकेट पडिंतों ने इंग्लैंड तक ने इंग्लैंड को जीत का दावेदार मान लिया था। जैसी ही पांचवें दिन का खेल शुरु हुआ। जेमी ओवरटन ने प्रसिद्ध कृष्णा को दो लगातार चौके जड़कर इंग्लैंड के लक्ष्य में और कमी कर दी। 

हालांकि इसके अलगे ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने जेमी स्मिथ को ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराकर भारत को पांचवें दिन का पहला विकेट दिलाया। इसके बाद सिराज ने अगले घातक गेंदबाजी कराते हुए जेमी ओवरटन को LBW कर के भारत की मैच में वापसी करा दी। आखिरी में इंग्लैंड को जीत के लिए 17 रन बनाने थे और सिर्फ 1 विकेट बचा था। 

ये भी पढ़े: मोहम्मद सिराज ने ओवल टेस्ट में की बड़ी गलती, भारत को पड़ सकती है भारी

यहां देखिए वायरल वीडियो: 

ऐसे में जैसी ही मोहम्मद सिराज ने गस एटकिंसन को सनसनाती यॉवर्क गेंद पर बोल्ड किया। स्टेडियम में मौजूद फैंस लेकर ड्रेसिंग रूम में मौजूद भारतीय हेड कोच तक झूम उठे। गंभीर ने भावुक होकर सभी को गले लगाया। इस दौरान मोर्ने मोर्कल ने गंभीर को अपनी गोदी में उठा लिया। इस पूरे घटनाक्रम को वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।