respect your legends

Credit: BCCI/IPL

20 मई को आईपीएल 2025 का 62वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम था क्योंकि इस मैच में  हारने वाली टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे अपना सफर समाप्त करने वाली थी। ऐसे में राजस्थान ने मुकाबला 6 विकेट से जीतकर अपना सफर खत्म किया। मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने मुकाबले के बाद धोनी के पैर छूककर अपने संस्कारों दिखाए। 

मैच के बाद धोनी से हाथ मिलाने की जगह वैभव सूर्यवंशी ने छूए पैर 

चेन्नई सुपर किंग्स से जीत के लिए मिले 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने 33 गेंदों में 57 रनों की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेलकर राजस्थान को शानदार शुरुआत दिलाने के साथ साथ मुकाबले में जीत के करीब पहुंचा दिया। हालांकि वैभव 14 ओवर में अश्विन की गेंद पर रवींद्र जडेजा को कैच दे कर पवेलियन लौट गए। उनके बाद संजू सैमसन ने ध्रुव जुरेल के साथ मिलकर राजस्थान रॉयल्स को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। 

ऐसे में राजस्थान रॉयल्स ने महज 18.1 ओवर में ही लक्ष्य का हासिल करते हुए जीत के साथ अपना आईपीएल 2025 का सफर खत्म किया। मैच के बाद जब खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे तब राजस्थान रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी से हाथ मिलाने की बयान उनके पैर छूए। 

इस दौरान धोनी ने प्यार से वैभव की ओर देखा और मुस्कराते नजर आए। यह शानदार घटना कैमरे में कैद हो गई। सोशल मीडिया पर वैभव सूर्यवंशी के संस्कारों की जमकर तारीफ हो रही है। गौरतलब है कि वैभव सूर्यवंशी बिहार से ताल्लुक रखते हैं। वहीं धोनी ने भी अपने करियर की शुरुआत बिहार के लिए कई घरेलू मुकाबले खेले हैं।