बेंगलुरु टेस्ट मैच में मेजबान भारत को कीवी टीम के हाथों 8 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। जिसके चलते भारतीय टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से पिछड़ गई है। हालांकि सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर से पुणे में खेले जाने वाला है। इस अहम मुकाबले से पहले भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मुंबई में आयोजित कृष्णदास जी के कीर्तन में भाग लेते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कृष्णदास जी के कीर्तन में नजर आए विराट-अनुष्का
बेंगलुरु टेस्ट में मिली करारी शिकस्त के बाद कप्तान समेत अधिकतर खिलाड़ी पुणे के लिए रवाना हो गए थे। वहीं विराट कोहली अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए मुंबई लौट गए। इस दौरान वह मुंबई में आयोजित कृष्ण दास कीर्तन में पत्नि अनुष्का शर्मा के साथ नजर आए।
गौरतलब है कि इससे पहले वह जुलाई में लंदन में ओयोजित इसी तरह के एक कीर्तन में भी नजर आए थे। तब कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद कुछ समय के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लिया था।
टेस्ट में कोहली ने पूरे किए 9 हजार रन
कीवी टीम के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में डक पर आउट होने के बाद विराट कोहली ने दूसरी पारी में संभलते हुए बल्लेबाजी की और 102 गेंदों पर 70 रनों का योगदान दिया। हालांकि तीसरे दिन का मैच खत्म होने से एक गेंद पहले विराट कोहली अपना विकेट गंवा बैठे थे।
इस पारी के दौरान विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट में 9 हजार रन पूरे कर लिए है। इस कारनामा करने वाले कोहली चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा सचिन तेंदुलकर, राहलु द्रविड़, और सुनील गावस्कर कर चुके हैं।
पुणे में भारत का रिकॉर्ड
भारत ने अब तक पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सिर्फ़ दो टेस्ट मैच खेले हैं। 2017 में अपने पहले मैच में, वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ 333 रनों से हार गए थे, जो कोहली की आठ साल की टेस्ट कप्तानी में भारत की दो हार में से एक थी। हालाँकि, मेजबान टीम ने दो साल बाद दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ़ पारी और 137 रनों से जीत हासिल की थी।