
Picture Credit: BCCI/IPL
आईपीएल के 18वें संस्करण का फाइनल मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स ने को 6 रनों से हराकर आईपीएल इतिहास का अपना पहला खिताब जीत लिया है। इस जीत के बाद विराट कोहली मैदान पर भुवक नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
RCB की जीत के बाद मैदान पर भावुक हुए विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली का आईपीएल ट्रॉफी का 18 बरसों का सूखा खत्म हो गया है। पंजाब किंग्स के खिलाफ 6 रनों की इस जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स ेबेंगलुरु ने आईपीएल इतिहास का अपना पहला खिताब जीत लिया है। इस जीत के दौरान विराट कोहली मैदान पर ही भावुक हो गए और बीच मैदान नम आंखों के साथ मैदान पर ही बैठ गए। इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस जीत के साथ विराट कोहली अपने क्रिकेट करियर में सभी ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन चुके हैं। कोहली ने अपने करियर में अंडर-19 वर्ल्ड कप से लेकर वनडे वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी, टेस्ट गधा और टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर चुके हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो:
कैसा रहा मैच का हाल
टॉस हाकर पहले बल्लेबीज करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली की 35 गेंदों में 43 रनों की पारी के दम पर निर्धारित ओवरों में निर्धारित ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन बोर्ड पर लगाए। कोहली के अलावा कप्तान रजत पाटीदार ने 16 गेंदों में 26 रनों का योगदान दिया। साथ ही लिविंगस्टन और जीतेश शर्मा ने भी 15 और 10 गेंदों में क्रमश: 25 और 24 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर टीम को इस सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में योगदान दिया। पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह और काइल जैमीसन ने 3-3 विकेट अनपे नाम किए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बढ़िया रही। प्रभसिमरन सिंह और प्रियाश आर्या ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। हालांकि जोस हेडलवुड की गेंद पर फिल साल्ट ने बाउंड्री लाइन पर शानदार कैच लपककर पंजाब किंग्स को पहला झटका दिया। आर्या 19 गेंदों में 24 रन बनाकर चलते बने। हालांकि इसके बाद प्रभसिमरन सिंह ने जोश इंग्लिस के साथ मिलकर पंजाब किंग्स की लड़खड़ाती पारी को संभालने की कोशिश की। मगर प्रभसिमरन सिंह भी 22 गेंदों में 26 रन बनाकर क्रुणाल पांड्या का शिकार हुए।
इसके बाद रोमारियो शेफर्ड ने पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को महज 1 रन के स्कोर पर विकेट के पीछे जीतेश शर्मा के हाथों कैच कराकर बड़ा झटका दिया। इसके बाद इंग्लिस भी 20 गेंदों में 32 रनों की पारी खेलकर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में लिविंगस्टन को कैच थमा बैठे। हालांकि शशांक सिंह ने 30 गेंदों पर 60 रनों की नाबाद पारी खेलकर पंजाब किंग्स को जीताने की भरपूर कोशिश की। बावजूद इसके पंजाब की पारी निर्धारित ओवरों में 184 रन ही बना सकी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से भुवनेश्वर कुमार और क्रुणाल पांड्या ने 2-2 विकेट चटकाए।