वर्ल्ड चैंपियन भारतीय टीम आज सुबह यानी 4 जुलाई को दिल्ली पहुंच चुकी है। इस बीच भारतीय टीम के स्वागत के लिए हजारों की तादाद में फैंस दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाहर जमा हो गए। इस बीच सोशल मीडिया पर भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें विराट कोहली हजारों फैंस को स्वागत के लिए इक्कठा देखकर हैरान हो जाते हैं।
हजारों की भीड़ देखकर हैरान हुए विराट कोहली
दरअसल भारतीय टीम ने 29 जून को बारबाडोस में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के रोमांचक फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया है। इस जीत के साथ भारत 13 साल बाद कोई वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम करने में कामयाब हो पाई। साथ ही 2007 के 17 साल बाद दूसरा टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया।
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने फाइनल मुकाबले में 53 गेंदों में महत्वपूर्ण 76 रन बनाए और टीम को 176 रनों तक पहुंचने में मदद की। फाइनल में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद विराट कोहली ने टी20आई फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था । 29 जून को विश्व कप जीतने के बाद भारत को अगले दिन भारत के लिए रवाना होना था लेकिन एक तूफान के कारण भारतीय टीम 3 जुलाई की रात को अपने घर के लिए रवाना हुई।
इस बीच 16 घंटों की नॉन-स्टॉप यात्रा के बाद 4 जुलाई को सुबह 6 बजे भारतीय टीम दिल्ली पहुंची। यहां, कोहली टीम के स्वागत के लिए इंतजार कर रहे हजारों लोगों की संख्या को देखकर पूरी तरह हैरान नजर आए। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दिल्ली पहुंचने के बाद परिवार के लोगों से मिले विराट कोहली
दिल्ली पहुंचने के बाद विराट कोहली को होटल आईटीसी मौर्य में अपने परिवार के साथ देखा गया। कोहली के परिवार के सदस्य, जिनमें उनके भाई विकास और बहन भावना कोहली ढींगरा शामिल हैं। मिलने के बाद विराट के भाई और बहन ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की।