
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की एक झलक पाने के लिए फैंस अक्सर बेताब नजर आते हैं। विराट कोहली ने बतौर क्रिकेटर अपने करियर में बहुत कुछ हासिल किया है। हाल ही में दो चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके विराट कोहली ने सभी को चौंकाते हुए टी-20ई फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। मगर विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में एक ओर आईसीसी टूर्नामेंट में खेलने को लेकर बड़ा ऐलान किया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वनडे वर्ल्ड कप 2027 को लेकर विराट कोहली का बड़ा ऐलान
हाल ही में पाकिस्तान की मेजबानी में न्यूजीलैंड को हराकर के चैपियन बनने के बाद रोहित शर्मा के साथ-साथ विराट कोहली के संन्यास को लेकर काफी अटकले लगाई जा रही थी। हालांकि रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने के बाद मीडिया में खुलकर कह दिया की अभी वह वनडे से संन्यास लेने के मूड में नहीं है। इसके साथ रोहित शर्मा की संन्यास की अटकलों पर विराम लग गया था। लेकिन फैंस विराट कोहली को लेकर संशय में थे। इस बीच हाल ही में विराट कोहली ने एक शो में बड़ा ऐलान कर सभी को चौंका दिया है।
बेंगलुरु में आयोजित एक शो में विराट कोहली से होस्ट ने पूछा कि आपका अगला बड़ा कदम क्या है। इसका जवाब देते हुए विराट कोहली ने कहा कि उनका अगला कदम वर्ल्ड कप जीतना है। उनके इस ऐलान के बाद फैंस की गूंज हॉल में चारों ओर फैंल गई। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
2023 में वर्ल्ड कप खिताब जीतने से चूका था भारत
गौरतलब है कि भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मेजबान टीम लगातार 10 मुकाबले जीतने के बाद आखिरी और अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हारकर खिताब जीतने से चूक गई। उस टूर्नामेंट में विराट कोहली सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।