virat kohli

Credit: X

टी20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद 4 जुलाई को मुंबई में ओयजित विक्ट्री परेड के बाद भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने परिवार से मिलने के लिए लंदन के लिए रवाना हुए थे। इस बीच सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें पहली बार विराट कोहली अपने बेटे अकाय कोहली के साथ नजर आ रहे हैं। 

अकाय को गोद में लिए  नजर आए विराट कोहली 

भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली को लंदन में अपने परिवार के साथ एक फूलों की दुकान पर नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि विराट कोहली ने टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया और भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका को हराकर अपनी आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को समाप्त करने में अहम भूमिका निभाई थी।

विश्व कप जीतने के बाद, कोहली ने क्रिकेट जगत को चौंकाते हुए  T20I फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। इस ऐतिहासिक जीत के बाद BCCI द्वारा  मुंबई में ओयोजित एक भव्य विक्ट्री परेड का आयोजन किया। साथ ही सभी खिलाड़ियों ने वानखेड़े स्टेडियम में सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस विक्ट्री परेड के बाद विराट कोहली ने लंदन में मौजूद वाइफ अनुष्का शर्मा और अपने बच्चों से मिलने के लिए उड़ान भरी थी।  

मैंने विराट को काफी बदलते देखा हैः अमित मिश्रा
भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अमित मिश्रा ने विराट कोहली पर भारतीय टीम का कप्तान बनने के बाद काफी बदलाव पर बात करते हुए एक नई बहस को जन्म दे दिया है। 
एक पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान अमित मिश्रा ने कहा कि "मैंने विराट को काफी बदलते देखा है। हमने बात करना लगभग बंद कर दिया था। जब आप फेमस हो जाते हैं और आपके पास ज्यादा शौहरत आ जाती है , तब आप सोचते हैं कि लोग किसी उद्देश्य के लिए आप से बात कर रहे हैं। मैं कभी भी उनमें से एक नहीं था। मैं चीकू को तब से जानता हूं जब वह 14 साल का था जब वह हर रात समोसा खाता था जब उसे पिज्जा की जरूरत होती थी। लेकिन मैं जिस चीकू को जानता था और कप्तान विराट कोहली में बहुत बड़ा अंतर है।