glenn phillips takes breathtaking one handed catch to dismiss virat kohli

Picture Credit: X

Glenn Phillips Catch: जारी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का 12वां मुकाबला दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसे गेंदबाजों ने पावरप्ले में ही भारत को तीन बड़े झटके देकर सही साबित किया। इस बीच मैच में कीवी खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स ने विराट कोहली का अद्भुत कैच लपका। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

ग्लेन फिलिप्स ने लपका विराट कोहली का अद्भुत कैच 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेले जा रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी लीग मुकाबले में ग्लेन फिलिप्स ने एक बार फिर ऐसा कैच लपका, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा। यह कैच किसी और खिलाड़ी का नहीं बल्कि भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का था। विराट कोहली को खुद अपने आखों पर यकीन नहीं हुआ। दरअसल सातवें ओवर की हेनरी की गेंद पर विराट कोहली ने कट शॉट मारा, और गेंद चौके की दिशा में जा रही थी, तभी ग्लेन फिलिप्स ने उडते हुए एक शानदार कैच लपका। 

इस कैच के बाद फिलिप्स ने खास अंदाज में सेलिब्रेट भी किया। विराट कोहली कोहली को यह अद्भुत कैच देखकर अपने आंखों पर यकीन नहीं हुआ। हालांकि इस शानदार कैच के चलते कोहली 14 गेंदों में महज 11 रन बनाकर आउट हो गए। इस विकेट के साथ ही भारत को महज 30 रनों के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक भारत ने 15 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 46 रन बना लिए है। 

 

 

 

मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर 28 गेंदों में 11 रन और अक्षर पटेल 23 गेंदों में 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। इस मैच से भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमें सेमीफाइनल में जगह बना सकी है। हालांकि इस मैच से सेमीफाइनल मुकाबलों में किसका मुकाबला किससे होगा यह तय होगा।