kohli reaction

आईपीएल 2025 का 42वां मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रनों से हराकर 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। इस शानदार जीत में RCB के गेंदबाजों ने बड़ा योगदान दिया। मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें अंपायर से गलती के बाद विराट कोहली का मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहा है। 

अंपायर की गलती पर कोहली की निकली हंसी 

आईपीएल में कल यानी 24 अप्रैल को खेले गए RCB बनाम RR मैच में एक मजेदार वाकया देखनो के मिला। दरअसल बेंगलुरु की ओर से स्टार स्पिनर क्रुणाल पांड्या गेंदबाजी करा रहे थे। उनकी शानदार गेंद सामने खेल रहे ध्रुव जुरेल के पैड पर जाकर लगी। अंपायर ने अंगुली खड़ी कर दी। हालांकि जुरेल के रिव्यू लेने के बाद साफ नजर आया कि पैड से पहले गेंद से बल्ला लगा था।

ऐसे में थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायर को अपना फैसला बदलने का आदेश दिया। हालांकि फील्ड पर मौजूद अंपायर ने गलती से एक बार फिर अंगुली उठा दी। उसे देख फील्ड  पर मौजूद विराट कोहली भी अपनी हंसी पर काबू नहीं रख सके। इस वाकये का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। 

नैच की बात करें तो बेंगलुरु ने विराट कोहील की शानदार पारी की मदद से निर्धारित ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स 194 रन ही बना सकी। राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 19 गेंदों में 49 रनों की विस्फोटक पारी खेली। हालांकि वह टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से जोश हेजलवुड ने सर्वाधित 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा क्रुणाल पांड्या के हिस्से 2 विकेट आए।