pakistan great breaks silence on better claims watch video sportstiger

Picture Credit: X

सोशल मीडिया पर भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस आए दिन पाकिस्तानी दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम और भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बीच तुलना करते हुए एक-दूसरे को दुनिया का महान गेंदबाज बताते नजर आते हैं। इस बीच पाकिस्तानी दिग्गज ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है। 

बुमराह के साथ तुलना पर वसीम अकरम ने तोड़ी चुप्पी 

हाल ही में पाकिस्तानी टीवी चैनल जियो न्यूज के कार्यक्रम 'हंसना मना है' में नजर आए पाकिस्तानी दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने क्रिकेट गेंदबाजों की वर्तमान पीढ़ी पर अपने विचार शेयर किए। इस दौरान अकरम ने बुमराह की असाधारण प्रतिभा के बारे में बात की और फैंस के बीच सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं पर बात की।

वसीम अकरम ने बुमराह के साथ तुलना पर बात करते हुए कहा "किसी को अलग-2 दौर की तुलना नहीं करनी चाहिए। वह दाहिए हाथ के तेज गेंदबाज है। मैं बाएं हाथ का तेज गेंदबाज था। मैंने सोशल मीडिया पर हम दोनों के बीच तुलना को लेकर बहस देखी। लेकिन ना इससे मुझे फर्क पड़ता है और ना ही उससे फर्क पड़ेगा।"

ये भी पढ़ें: एशिया कप 2025 में खेलेंगे या नहीं जसप्रीत बुमराह? सामने आई बड़ी अपडेट

यहां देखिए वायरल वीडियो: 

 उन्होंने आगे कहा  "जसप्रीत बुमराह दुनिया के महानतम गेंदबाजों में से एक हैं। इसमें कोई शक नहीं। उनका एक्शन बेहद अनोखा है और उनकी गति भी लाजवाब है। जैसा कि मैंने कहा, 90 के दशक और अब के गेंदबाजों की तुलना करना असंभव है। तब टी-20 मैच नहीं होते थे। वनडे में बल्लेबाज अकसर खराब गेंदों को छोड़ दिया करते थे। लेकिन अब तो टेस्ट मैचों में भी उनपर शॉट खेले जाते हैं। ऐसे में अभी के गेंदबाजों के पास विकेट लेने के ज्यादा मौके होते हैं। लेकिन बुमराह आधुनिक समय के महान गेंदबाज हैं। हम अपने ही युग के थे। हमने अपना काम किया, अलग-अलग गेंदबाजों ने अपना काम किया। लेकिन मैं यह जरूर कहूंगा कि यह गेंदबाज बहुत दिलचस्प है।"