why wiaan mulder did not go to break brian lara s 400 run record

Picture Credit: X

बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में मेजबान जिम्बाब्वे के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में साउथ अफ्रीका के स्टेंड इन कप्तान वियान मुल्डर ने 367 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 626 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। हालांकि इस दौरान मुल्डर के पास दिग्गज कैरेबियन बल्लेबाज ब्रायन लारा के 400 रनों के टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका था। हालांकि उन्होंने मैच के बाद वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं तोड़ने को लेकर बड़ा खुलासा किया है। 

वियान मुल्डर ने क्यों नहीं तोड़ा लारा का रिकॉर्ड 

साल 2004 में ब्रायन लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ 400 रनों की पारी खेलकर टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। उनका यह रिकॉर्ड पिछले 21 सालों में कोई नहीं तोड़ सका। हालांकि जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में साउथ अफ्रीका के स्टेंड इन कप्तान वियान मुल्डर के यह वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका था। वह 367 रन बना भी चुके थे। हालांकि इसके बाद उन्होंने पारी घोषित कर दी। 

ऐसे में फैंस का सवाल था कि क्यों मुल्डर ने यह वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से पहले ही पारी घोषित कर दी थी। इसको लेकर मुल्डर ने मैच के बाद बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने इसको लेकर कहा "सबसे पहली बात, मुझे लगा कि हमने काफी कुछ कर लिया है, हमें गेंदबाजी करनी चाहिए। दूसरी बात, ब्रायन लारा एक महान खिलाड़ी हैं, सच में, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 400 रन बनाए, उस कद के व्यक्ति के लिए यह रिकॉर्ड बनाए रखना बहुत खास बात है।"

वियान ने आगे कहा "मुझे लगता है कि यह उपलब्धि हासिल करने का मुझे एक और मौका मिलेगा तो मैं शायद ऐसा ही करूंगा।" हालांकि 367 रनों की नाबाद पारी के साथ मुल्डर विदेशी सरजमी पर सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं।मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका के 626 रनों के जवाब में जिम्बाब्वे ने पहली पारी में महज 170 रन बनाए। इसके बाद उन्हें फोलोऑन खेलने को मजबूर होना पड़ा। जिसमें जिम्बाब्वे ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं।