वर्ल्ड कप जीतने के बाद बारबाडोस में आए तूफान फंसी वर्ल्ड चैंपियन भारतीय टीम 4 जुलाई को सुबह 6 बजे के करीब दिल्ली पहुंच गई थी। इंद्रा गांधी एयरपोर्ट से होटल जाने के बाद टीम इंडिया ने करीब 10 बजे पीएम मोदी से मुलाकात की। उसके बाद भारतीय टीम मुंबई में होने वाली विक्ट्री परेड के लिए रवाना हुई। जहां सैंकडों की तादाद में फैंस भारतीय टीम की यादगार जीत को सेलिब्रेट करने के लिए मुंबई के मरीन ड्राइव पर इकट्ठे हो चुके हैं। विक्ट्री परेड का आयोजन शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक होने वाला है।
गौरतलब है कि बारबाडोस के भारी तूफान में फंसने के बाद टीम इंडिया कैरेबियाई द्वीप से एयर इंडिया की स्पेशल चार्टर से उड़ान भरी थी। एयर इंडिया की स्पेशल चार्टर (AIC24WC) के जरिए भारतीय टीम 4 जुलाई को सुबह दिल्ली पहुंच सकी।
मरीन ड्राइव से नरीमन पॉइंट तक हुई विक्ट्री परेड
भारतीय क्रिकेट टीम की विक्ट्री परेड प्रसिद्ध मरीन ड्राइव के साथ नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक शुरू हुई। जहां भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने एक स्पेशल भारतीय जर्सी पहनी हुई थी, जिसके सामने "चैंपियन" लिखा हुआ था, वहीं बस के आगे भी "चैंपियंस 2024" लिखा हुआ है। इसके अलावा बस के दोनों ओर टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ जश्न मनाती इंडियन टीम की तस्वीरें लगी हुई है।
जैसा कि उम्मीद थी, भारत के 13 साल लंबे आईसीसी ट्रॉफी सूखे के अंत का चैंपियन टीम के साथ जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में फैंस मरीन ड्राइव पर मौजूद रहे।
यहां देखें वीडियोः
टीम के लिए परेड के बाद वानखेड़े स्टेडियम में एक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह में भारी भीड़ के शामिल होने की उम्मीद है क्योंकि कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क है।