yahsasci jaiswal sportstiger

Picture Credit: X

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का बल्ला बैटिंग के दौरान टूट जाता है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

क्रिस वोक्स की सनसनाती गेंद से टूटा यशस्वी जायसवाल का बैट 

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस हारकर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी है। गेंदबाजों के लिए मददगार ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच पर ओवरकास्ट कंडिशन के चलते भारतीय सलामी बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्व स्थिति बनी हुई है।

मैच में इंग्लैंड की ओर से नौवां ओवर लेकर आए क्रिस वोक्स के ओवर की पांचवीं गेंद पर सामने बल्लेबाजी कर रहे भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के बल्ले का हैंडल टूट गया। दरअसल गेंद महज 126 की गति से आकर यशस्वी के बल्ले के हैंडल के नीचे आकर टकराई और तभी यशस्वी का बल्ला टूट गया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया  पर जमकर वायरल हो रहा है। 

ये भी पढ़े: CSK के स्टार खिलाड़ी ने चौथे टेस्ट में किया भारत के लिए डेब्यू, कुंबले के बाद हासिल की यह उपलब्धि

यहां देखिए वायरल वीडियो: 

मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक भारत ने 13 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 33 रन बना लिए हैं। 

इतिहास रचने के करीब जायसवाल 

मैनचेस्टर मुकाबले में बल्लेबाजी करने उतरी यशस्वी जायसवाल के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका है। जायसवाल ने अब तक 42 पारियों में 40 छक्के जड़े हैं। जबकि सबसे तेज 50 टेस्ट शतक लगाने के मामले में पाकिस्तानी दिग्गज शाहिद अफरीदी उनसे आगे हैं। अफरीदी ने 46 पारियों में 50 छक्के जड़े थे। ऐसे में जायसवाल इस मैच की दोनों पारियों में 10 छक्के जड़ने में कामयाब होते हैं तो वह इतिहास रच सकते हैं।