
Credit: ICC
आज से ठीक 11 बरस पहले आज ही के दिन यानी 17 जुलाई 2014 को भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबले की शुरुआत हुई थी। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। टेस्ट मैच के पहले ही दिन भारतीय स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर सैकड़ा जड़कर भारत को पहली पारी में सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया था।
अजिंक्य रहाणे ने लॉर्ड्स में जड़ा था यागदार टेस्ट शतक
नॉटिंघम में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच के ड्रॉ पर समाप्त होने के बाद भारतीय टीम ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे मुकाबले में 95 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। इस मुकाबले के पहले दिन टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही।
मेहमान टीम ने 100 रनों के भीतर तीन अहम विकेट गंवा दिए। हालांकि अजिंक्य रहाणे एक छोर पकड़कर लड़खड़ाती भारतीय पारी को संभालते नजर आए। उन्होंने 154 गेंदों का सामना करते हुए मैच के पहले दिन ही 103 रन बना डाले। हालांकि उनको एंडरसन ने अपनी ही गेंद पर कैच करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। भुवनेश्वर कुमार ने नीचले क्रम में 36 रनों का योगदान दिया। ऐसे में भारतीय टीम ने पहली पारी में 295 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 319 रन बनाकर 24 रनों की बढ़त हासिल की।
हालांकि भारत ने दूसरी पारी में मुरली विजय और रवींद्र जडेजा की शानदार पारियों के दम पर 342 रनों का बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाया। ऐसे में जीत के लिए मिले 318 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम दूसरी पारी में महज 223 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से इशांत शर्मा ने 7 इंग्लिश बल्लेबाजों को दूसरी पारी में पवेलियन भेजा।