
मेजबान भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में घुटने की चोट के चलते बाहर हुए भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रविवार को कटक में खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे मुकाबले में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है। भारत के बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने मैच से एक शाम पहले कोहली की चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में वापसी करेंगे विराट कोहली
नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में घुटने की चोट के चलते आखिरी समय बाहर हुए भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली कटक में खेले जाने वाले दूसरे मैच से पहले पूरी तरह फिट है। मैच से एक शाम पहले भारत के बैटिंग कोच सीतांशु कोटक ने दूसरे मैच से पहले विराट कोहली की फिटनेस को लेकर बड़ी अपडेट दी है।
मीडिया से बात करते हुए सीतांशु कोटक ने कहा है कि "विराट कोहली फिट हैं, हां, वह आज हमारे साथ अभ्यास कर रहे हैं।" वह दूसरा वनडे मैच खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।" गौरतलब है कि नागपुर में खेले गए पहले वनडे से पहले अभ्यास के दौरान विराट कोहली के दाहिने घुटने में सूजन आ गई थी। उनकी जगह श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया गया था। अय्यर ने 59 रनों की धमाकेदार बल्लेबाजी करने के बाद बताया था कि उनको विराट कोहली के चोटिल होने के चलते मैच खेलने का मौका मिला था। जबकि उस मुकाबले में ही यशस्वी जायसवाल को डेब्यू को मौका मिला था।
हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि विराट कोहली की वापसी के बाद भारतीय टीम में किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाएगा। साथ ही विराट कोहली कौनसे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। उनकी जगह नंबर तीन पर गिल ने बेहतरीन पारी खेली है। वहीं नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए अय्यर का 59 रनों का अहम योगदान दिया था।