
Courtesy: Google
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा समेत कई भारतीय क्रिकेटरों के घरेलू क्रिकेट में वापसी के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी घरेलू क्रिकेट खेलने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ खेले जाने वाले दिल्ली के मुकाबले के लिए खुद को उपलब्ध बताया है। अगर ऐसा होता है कि कोहली 13 बरस बाद अपना पहला रणजी ट्रॉफी मैच खेलेंगे। इससे पहले कोहली ने 2012 में आखिरी घरेलू क्रिकेट मैच खेला था।
रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेलते नजर आएंगे विराट कोहली
हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया था कि कोहली गर्दन में मोच के कारण 23 जनवरी से राजकोट में शुरू होने वाले सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली के आगामी मैच में नजर नहीं आएंगे, लेकिन पीटीआई की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक कोहली ने डीडीसीए को अपनी उपलब्धता के बारे में बता दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक कोहली 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे। दिल्ली के मुख्य कोच सरनदीप सिंह ने कहा, "विराट ने डीडीसीए अध्यक्ष (रोहन जेटली) और टीम मैनेजमेंट को बता दिया है कि वह रेलवे के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध हैं।" गौरतलब है कि पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर और बाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को हाल ही में करारी हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद बीसीसीआई ने कड़े कदम उठाते हुए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त सभी क्रिकेटरों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली के बल्ले से पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में महज इकलौता शतक आया था। उसके बाद कोहली पूरी सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए थे।
बता दें कि विराट कोहली ने आखिरी बार नवंबर 2012 में रणजी ट्रॉफी मैच खेला था जब वह मुकाबला दिल्ली ने गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था। वहीं कोहली के भारत और दिल्ली के साथी ऋषभ पंत भी छह साल में अपना पहला रणजी मैच खेलेंगे जब वह राजकोट में मैदान पर उतरेंगे।