
Picture Credit: BCCI/IPL
3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर इतिहास रच दिया है। इस जीत के साथ RCB और विराट कोहली का आईपीएल ट्रॉफी जीतने के सपना 17 साल के लंबे इंतजार के बाद पूरा हो चुका है। इस जीत के बाद विराट कोहली मैदान पर ही भावुक होते नजर आए। इसके बाद कोहली ने आरसीबी के साथी खिलाड़ियों के साथ देखने लायक जश्न मनाया। जश्न के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें विराट कोहली पूर्व कोच रवि शास्त्री को देखकर बच्चे की तरह भागते नजर आते हैं।
रवि शास्त्री को देख बच्चा बने विराट कोहली
आईपीएल इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की इस पहली जीत ने टीम के साथ साथ फैंस के भी 17 बरस के लंबे इंतजार को खत्म कर दिया है। इस जीत के साथ विराट कोहली के करियर में आईपीएल ट्रॉफी का सूखा खत्म हो चुका है। इस जीत के बाद विराट कोहली समेत पूरी आरसीबी टीम ने जमकर जश्न मनाया।
इस बीच टीम को बधाई देने मैदान पर पहुंचे कमेंटेटर और पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री को देखकर विराट कोहली के अंदर का बच्चा जाग गया। जैसे ही विराट कोहली ने उनको देखा वह बच्चे की तरह दौड़कर उनकी गोद में जाकर बैठ गए। इस दौरान रवि शास्त्री भी विराट कोहली को गले लगाते हुए काफी खुश नजर आए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। फैंस कोहली की इस पर जमकर तारीफ कर रहे हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो:
गौरतलब है कि विराट कोहली और रवि शास्त्री का बोंड काफी पुराना है। कोहली जब भारतीय टीम के कप्तान थे तब टीम के हेड कोच की भूमिका रवि शास्त्री निभा रहे थे। इन जोड़ी के दम पर ही भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में जाकर बॉर्डर गावस्कर सीरीज में करारी शिकस्त दी थी।