
Picture Credit: X
18 जुलाई से इंग्लैंड में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में 20 जुलाई को खेले जाने वाला भारत बनाम पाक मुकाबला भारतीय खिलाड़ियों के मैच से हटने के बाद रद्द कर दिया गया। इस मुकाबले को लेकर फैंस ने भी सोशल मीडिया पर जमकर विरोध किया था। जिसके बाद आयोजकों ने इसे रद्द करने का फैसला लिया। ऐसे में मैच रद्द होने पर इंडिया चैंपियन और पाकिस्तान चैंपियन के बीच पॉइंट्स का बंटवारा होना आम बात है। हालांकि पाकिस्तान ने इसका विरोध किया है।
पॉइंट्स बांटने से पाकिस्तान ने किया इनकार
एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच रद्द हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के मुकाबले के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ पॉइंट्स शेयर करने के इनकार कर दिया है।
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए WCL कहा कि "डब्ल्यूसीएल ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड को बता दिया है कि आयोजक होने के नाते वे इस मैच का आयोजन नहीं करा सकते। भारतीय चैम्पियन टीम की इसमें कोई गलती नहीं है। पाकिस्तान चैम्पियन टीम अंक बांटने को तैयार नहीं है। उनका कहना है कि भारत ने मैच से अपना नाम वापस ले लिया है, उन्होंने नहीं।"
भारत और पाकिस्तान के बीच समेफाइनल में भिंडत मुश्किल
छह टीमों के इस टूर्नामेंट में चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी। ऐसे में भारत और पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद एक दूसरे के खिलाफ मुकाबले को लेकर एक डब्ल्यूसीएल के एक अधिकारी ने दावा किया कि अगर पाकिस्तान और भारत दोनों सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाते हैं, तो भी इस समीकरण से बचा जा सकता है। चार टीमें होंगी, और टीमों में फेरबदल किया जा सकता है।
जियोन्यूज़ से बात करते हुए, पाकिस्तान चैंपियंस के मालिक कामिल खान ने कहा "जहां तक सेमीफाइनल और फाइनल की बात है, हम फिलहाल कह रहे हैं कि अगर हम सेमीफाइनल में पहुंचते हैं तो वहां चार टीमें होंगी और हम दो टीमों के बीच मैच से बचेंगे।"