pat cummins

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने पहले ही मैच में 286 रन बनाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद को अगले दो मुकाबलों लमें लगातार हार का सामना करना पड़ा। पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5 विकेट से हराया। उसके बाद अगले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने हार के बारे में बात करते हुए माना कि टॉप ऑर्डर के नाकाम होने के चलते टीम को कारारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। हालांकि उन्होंने आगे यह भी कहा कि उन्हें अपने खेलने की स्टाइल में ज्यादा बदलावा करने की जरुरत नहीं है। 

हम 160-170 रन बनाकर सुरक्षित स्कोर बनाने वाली टीम नहीं है - पैट कमिंस 

अपनी धमाकेदार स्टाइल में बल्लेबाजी के चलते सुर्खियां बनाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद को पहले मुकाबले में जीत के बाद अगले दो मुकाबलों में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। पिछले दोनों मुकाबलों में हैदराबाद का टॉप ऑर्डर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहा। हालांकि बावजूद इसके मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए अनिकेत जैसे युवा खिलाड़ियों ने उन्हें सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। लेकिन टीम जीतने में नाकाम रही। इस बीच दिल्ली के खिलाफ मिली 7 विकेट से कारारी शिकस्त के बाद कप्तान पैट कमिंस ने टीम को अपने स्टाइल में कोई बदलाव नहीं करने की बात कही। 

मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में बात करते हुए पैट कमिंस ने कहा कि " क्या हम सुरक्षित खेलना चाहते हैं और 160-170 तक पहुंचना चाहते हैं? नहीं। हम ऐसी टीम नहीं हैं। हम पहले गेम में 280+ तक पहुंचे, हम ऐसी टीम हैं।" कमिंस ने आगे कहा कि "अनिकेत ने हमे एक सम्मानजनक टोटल तक पहुंचाया लेकिन पिछले दो मैचों से हमारे लिए कुछ सही नहीं गया। जब अनिकेत टीम में आया था तो कोई जानता नहीं था लेकिन फिर उसने टूर्नामेंट में शानदार तरीके से आगाज किया। उसने हमें जीत का आधा मौका दिया। कुल मिलाकर खिलाड़ियों ने दिखा दिया है कि वे क्या कर सकते हैं, मुझे नहीं लगता कि हम बहुत ज्यादा बदलाव करने वाले हैं।"