virat kohli rohit sharma retired on their own will bcci had no role sportstiger

Picture Credit: X

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है। जहां मेजबान इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज जारी है। हालांकि इस सीरीज से फौरन पहले भारतीय स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया था।

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले दोनों के इस फैसले को लेकर फैंस का मानना था कि बीसीसीआई ने इन दिग्गज खिलाड़ियों पर दवाब डालकर इनको संन्यास के लिए मजबूर किया होगा। हालांकि लॉर्ड्स टेस्ट के बाद मीडिया से बात करते हुए बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इन खबरों पर सफाई देते हुए बड़ा बयान दिया है। 

रोहित और विराट के संन्यास पर क्या बोले राजीव शुक्ला 

लॉर्ड्स टेस्ट के बाद लंदन के सेंट जेम्स पैलेस में ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय के साथ भारतीय मेन्स और वुमन क्रिकेट टीम ने मुलाकात की। इस मुलाकात में टीमों अलावा बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी मौजूद थे। इस मुलाकात के बाद राजीव शुक्ला से रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बारे में सवाल किया गया। इस पर बात करते हुए राजीव शुक्ला ने कहा कि दोनों का टेस्ट से संन्यास लेने का फैसला निजी था। उनपर बीसीसीआई की ओर से किसी भी प्रकार का दवाब नहीं डाला गया। 

एनआई से बातचीत में राजीव शुक्ला ने कहा "हम सभी रोहित शर्मा और विराट कोहली की कमी महसूस कर रहे हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास लेने का फैसला खुद लिया था। बीसीसीआई की नीति है कि हम किसी भी खिलाड़ी को संन्यास लेने के लिए नहीं कहते की उसे कब संन्यास लेना है। यह पूरी तरह खिलाड़ी पर निर्भर करता है। हम उन्हें हमेशा महान बल्लेबाज मानते रहेंगे। हालांकि हमारे लिए खुशी की बात यह है कि वनडे के लिए वह सब उपलब्ध है।"

ये भी पढ़े: KKR स्टार ऑलराउंडर जल्द लेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, रिपोर्ट ने चौंकाने वाला दावा

गौरतलब है कि भारत मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट में मिली हार के बाद सीरीज में 1-2 से पीछे हैं।