shamar joseph s test record vs australia

Picture Credit: X

2 अक्टूबर से भारत के खिलाफ शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले वेस्टइंडीज को बड़ा झटका लगा है। दरअसल कैरेबियन टीम के स्टार युवा तेज गेंदबाज शमर जोसेफ चोट के कारण बाहर हो गए हैं। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इसकी जानकारी फैंस के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। हालांकि चोट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

शमर जोसेफ भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर 

वेस्टइंडीज के स्टार तेज गेंदबाज शमार जोसेफ भारत के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। दोनों टीमें अक्टूबर 2025 के शुरुआती सप्ताह में दो टेस्ट मैचों में एक-दूसरे से भिड़ेंगे। जहां पहला टेस्ट 2 अक्टूबर से शुरू होगा, दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से शुरू होने वाला है।

भारत के खिलाफ आगामी दो मैचों के लिए, वेस्टइंडीज के पास शमार जोसेफ उपलब्ध नहीं रहेंगे। यह टीम के लिए एक बड़ी कमी साबित हो सकती है। गौरतलब है कि जोसेफ को एक अज्ञात चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। 

ये भी पढ़ें: मोहम्मद कैफ पर भड़के जसप्रीत बुमराह, सोशल मीडिया पर लगाई क्लास

यहां देखिए वेस्टइंडीज क्रिकेट की आधिकारिक एक्स पोस्ट: 

जोसेफ की जगह विंडीज ने 22 वर्षीय जोहान लेन को टीम में शामिल करने की घोषणा की। वेस्ट इंडीज के लिए लेन का यह उनका पहला मैच होगा। बता दें कि उन्होंने अब तक 19 प्रथम श्रेणी मैच, 12 लिस्ट ए मैच और पांच टी-20 खेले हैं, और ऑलराउंडर अपने अंतरराष्ट्रीय पदार्पण पर जाने के लिए उत्सुक होंगे।

वेस्टइंडीज टीमः रोस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वारिकन (उपकप्तान), केवलोन एंडरसन, एलिक एथानेज, जॉन कैंपबेल, टेगेनरीन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, जोहान लेन, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खेरी पियरे, जेडन सील्स।

भारतीय टीमः शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, एन जगदीशन, साई सुधारसन।