shadab khan

पिछले कुछ समय से पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे स्टार ऑलराउंडर शादाब खान हाल ही में एक टॉक शो में नजर आए। जहां शादाब खान ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों के अभिनेत्रियों को मैसेज भेजने वाले विवाद पर खुल कर बात की और यह भी कहा कि इस तरह की घटनाओं को सोशल मीडिया पर बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है। ऐसा करना कोई गलत नहीं है। ऐसा केवल अटेंशन पाने के लिए किया जाता है। 

अभिनेत्रियों को मैसेज करने पर शादाब खान का खुलासा 

पाकिस्तानी स्टार ऑलराउंडर शादाब खान हाल ही में जियो न्यूज चैनल पर आने वाले टॉक शो 'हंसना मना है' में शिरकत करते नजर आए। एक शो के दौरान एक महिला फैन ने शाबाद से सवाल करते हुए पूछा कि 'क्या पाकिस्तानी क्रिकेटर अभिनेत्रियों के मैसेज भेजते हैं?' उन्होंने सवाल का ओर विस्तार करते हुए कहा कि " आए दिन बहुत महिलाएं दावा करती है कि उन्हें सोशल मीडिया पर पाक क्रिकेटर मैसेज भेजते हैं तो क्या आपने कभी किसी अभिनेत्री को मैसेज भेजा है?"

इसका जवाब देते हुए शादाब खान ने बताया कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है। शाबाद खान ने कहा कि  "अगर क्रिकेटर मैसेज भेजते हैं, तो इसमें गलत क्या है? अगर अभिनेत्रियों को मैसेज मिलते हैं और वे उन्हें पसंद नहीं करते हैं, तो उन्हें बस जवाब नहीं देना चाहिए। अगर अभिनेत्रियां जवाब नहीं देती हैं, तो उन्हें आगे से कोई मैसेज नहीं करेंगे। लेकिन अगर वे जवाब देती हैं और फिर मैसेज मिलने की शिकायत करते हुए जवाब की उम्मीद करती हैं, तो यह तरीका नहीं है।"

उन्होंने आगे कहा, "मैंने कुछ अभिनेत्रियों के वीडियो देखे हैं, जिनमें वे बड़े-बड़े दावे करती हैं, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता। कई बार बातें बढ़ा-चढ़ाकर कही जाती हैं। टीम में इस बात को लेकर कोई लड़ाई नहीं है कि किसने किसी अभिनेत्री को मैसेज भेजा। लेकिन हां, हर कोई एक-दूसरे से पूछता है कि मैसेज किसने भेजा।"

गौरतलब है कि पिछले दिनों पाकिस्तानी टिक-टॉकर शाहताज खान ने दावा किया था कि शाबाद खान ने उन्हें व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर मैसेज किया था और यहीं नहीं इस दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर ने उन्हें शादी के लिए भी प्रपोज किया था।