
Picture Credit: X
Shardul Thakur India Comeback: भारतीय स्टार हरफनमौला खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर है। साथ ही आईपीएल मेगा ऑक्शन में भी ठाकुर को कोई खरीददार नहीं मिला था। हालांकि मुंबई के इस खिलाड़ी का प्रदर्शन जारी रणजी ट्रॉफी 2025 में शानदार रहा है। ठाकुर ने हरियाणा के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में जारी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में बेहतरीन फॉर्म जारी रखते हुए हरियाणा के छह बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। साथ ही मुंबई को पहली पारी में शानदार बढ़त दिलाई है। इस शानदार प्रदर्शन के बाद शार्दुल ठाकुर ने भारतीय टीम में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
भारतीय टीम में वापसी को लेकर क्या बोले शार्दुल ठाकुर
आखिरी बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नजर आए शार्दुल ठाकुर ने इस रणजी ट्रॉफी सीजने में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 30 विकेट चटका लिए हैं। हरियाणा के खिलाफ ईडन गार्डन में जारी क्वार्टर फाइनल में घातक गेंदबाजी कराने वाले शार्दुल ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन के बाद रिव्ज स्पोर्ट्स से बात करते हुए अपने अगले लक्ष्य के बारे में खुलासा किया है।
उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि "जब टीम में आपके लिए जगह नहीं होती है तो निराश होना स्वाभाविक है। साथ ही उस दौरान आप कुछ खेल नहीं रहे होते हैं तो इसके बारे में और अधिक सोचते हैं। लेकिन एक बार जब में मैदान पर वापसी करता हूं तो मेरा पूरा फोकस मैच पर होता है। चाहे वह किसी भी स्तर का मैच हो। मेरे लिए हर स्तर पर क्रिकेट खेलना एक जैसा ही है, चाहे वह किसी भी स्तर का हो।"
इस दौरान शार्दुल ठाकुर ने इंग्लैंड सीरीज के साथ अपने WTC चक्र की शुरुआत करने वाली टीम इंडिया में वापसी को लेकर कहा कि "हां, मैं बिल्कुल इसके बारे में सोच रहा हूं। मेरा अगला कदम भारतीय टीम में जगह बनाना है। अभी में रणजी मैच खेल रहा हूं। इंटरनेशन क्रिकेट सर्वोच्च लेवल है। जिसमें वापसी करना मेरे दिमाग में हमेशा रहता है। उसमें वापसी का जुनून कभी नहीं मिटता।"