
शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम ने एजबेस्टन में इंग्लैंड को 336 रनों के विशाल अंतर से हराकर शानदार जीत दर्ज की है। यह गिल की कप्तान के तौर पर पहली टेस्ट जीत है। इस जीत के साथ गिल 25 साल 301 दिन की उम्र में विदेशी सरजमी पर टेस्ट जीतकर यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। ऐसे में बीसीसीआई के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में गिल ने इस स्पेशल जीत कर बड़ी बात कही है।
एजबेस्टन की जीत पर क्या बोले गए कप्तान शुभमन गिल
भारतीय टीम ने मेजबान इंग्लैंड को एजबेस्टन में 336 रनों के विशाल अंतर से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इस जीत के बाद बीसीसीआई के शेयर किए गए वीडियो में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने सभी साथी खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की।
BCCI के शेयर किए गए वीडियो में गिल कहते हैं कि " यह ऐसी चीज है जिसे मैं जीवन भर संजो कर रखूंगा, शायद जब भी मैं रिटायर होऊंगा, मुझे लगता है कि यह मेरी सबसे सुखद यादों में से एक होगी। मुझे इस मैच का आखिरी कैच लेना मेरे लिए और भी संतुष्ट करने वाला है। मैं खुश हूं कि इस मैच को अपने पक्ष में खत्म करने में सफल रहे।" उन्होंने आगे कहा " अभी तीन और अहम मुकाबले बाकी है। हम इस मोमेंटम को जारी रखते हुए सीरीज जीतने की कोशिश करेंगे। जिस तरह से सभी ने बल्ले और गेंद के साथ योगदान दिया। वह बहुत पॉजिटिव रहा।"
पंत ने भी जाहिर की खुशी
इसी वीडियो में भारत के उपकप्तान पंत ने भी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा "पिछली बार जब हम यहां आए थे, तो एजबेस्टन में काम अधूरा रह गया था और इस बार, बहुत खुशी है कि हम इसे हासिल करने में सक्षम थे।" "एक बात जिसके बारे में हम हमेशा बात करते हैं, वह यह है कि हम एक टीम के रूप में कैसे सीख सकते हैं और पिछली सभी गलतियों को कैसे भूल सकते हैं, हमने जो कुछ भी किया है, लेकिन इस टीम को एक साथ लाना और इसे एक अलग स्तर पर ले जाना, बस यही हमारी जरूरत है।"