ashwani kumar

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल का 12वां मुकाबला पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए 45 रनों के स्कोर पर पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर मुकाबले में मुंबई की पकड़ बना दी। 

मैच में चौथा ओवर लेकर आए युवा डेब्यूटेंट गेंदबाज अश्विनी कुमार ने ओवर की पहली गेंद पर केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाण को पवेलियन भेजकर सुर्खियां बंटोरी। इसके बाद दूसरे ओवर में रिंकू सिंह और मनीष पांडे को भी पवेलियन भेजकर केकेआर को मुश्किल में डाल दिया। इस आर्टिकल में हम विस्तार से बताएंगे की कौन है तीन विकेट चटकाने वाले मुंबई के डेब्यूटेंट तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार। 

शेर-ए-पंजाब ट्रॉफी में चटकाए सर्वाधिक विकेट 

अश्विनी कुमार पंजाब के झांजेरी में पैदा हुए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और उन्हें आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में उनकी बेस प्राइज 30 लाख में खरीदा गया था। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 2023 में शेर-ए-पंजाब ट्रॉफी के दौरान सुर्खियां बटोरी, जहां वह अपनी टीम के लिए अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए, लेकिन 2019 में राजस्थान के खिलाफ पंजाब के लिए सिर्फ 18 साल की उम्र में प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया।

इसके बाद उन्होंने अब तक खेले गए दो फर्स्ट क्लास मैचों में तीन विकेट लिए हैं। जबकि पंजाब के लिए एमआई की शुरुआत से पहले उन्होंने चार टी20 मैचों में दो विकेट लिए थे। कुल मिलाकर, आईपीएल की शुरुआत से पहले, उनके पास टी20 क्रिकेट में 21 पारियों में 21 विकेट हैं और वह अपनी गेंदबाजी में कई विविधताओं के साथ अपने डेथ-बॉलिंग स्किल के लिए जाने जाते हैं।

कोलकाता के खिलाफ आईपीएल के 12वें मुकाबले में अश्विनी कुमार की पहली गेंद पर अजिंक्य रहाणे को तिलक वर्मा के हाथों कैच कराया। पंजाब में जन्में इस तेज गेंदबाज ने खबर लिखे जाने तक 2 ओवर के अपने स्पेल में 18 रन देकर तीन विकेट चटका लिए हैं। वहीं केकेआर ने 11.3 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 7 विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए हैं।