Nikhat Zareen - CWG - sportstiger

Picture Credit: Twitter

खेलों के महाकुंभ का आयोजन 26 जुलाई से 11 अगस्त के बीच फ्रांस की राजधानी पेरिस में होने वाला है। भारत की ओर से 117 खिलाड़ी देश का नाम रोशन करने के लिए इस मेगा टूर्नामेंट में शिरकत करने वाले हैं। जिसमें से कुछ खिलाड़ियों से भारत को गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद है। उनमें से एक हैं 14 जून 1996 को पिता मुहम्मद जमील अहमद और माता परवीन सुल्ताना के घर तेलंगाना के निजामाबाद में जन्मी निखत जरीन। 13 साल की उम्र में बॉक्सिंग ग्लव्स थामने वाली निखत जरीन का सफर आसान नहीं रहा। 

शुरुआती करियर में लड़कों के साथ की प्रैक्टिस

निखत ने अपनी शुरुआती शिक्षा निजामाबाद के निर्मला हृदय गर्ल्स हाई स्कूल से ही पूरी की। बाद में हैदराबाद के एवी कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की। इस बीच निखत बॉक्सिंग भी सीखती रहीं। निकहत के चाचा शमशामुद्दीन एक बॉक्सिंग कोच हैं और उनका बेटा भी मुक्केबाज है। ऐसे में निखत ने उनसे बॉक्सिंग सीखना शुरू किया। निखत लड़कों के साथ प्रैक्टिस करती थीं और इस पर कई तरह की बातें की जाती थीं, लेकिन वह सब कुछ अनसुना करते हुए लगी रहीं।


13 साल की उम्र में शुरु की थी बॉक्सिंग 

13 साल की उम्र में बॉक्सिंग शुरु करने वाली निखत जरीन का सफर आसान नहीं रहा। लोगों ने निखत को बॉक्सिंग चुनने को लेकर कई ताने मारे। उस समय लोग निखत को कहते थे कि तुम लड़की हो वह भी मुस्लिम तुम शॉर्ट्स पहनकर बॉक्सिंग कैसे खेल सकती हो। हालांकि निखत के परिवार ने कभी बैठी का साथ नहीं छोड़ा। जिसके चलते निखत 15 साल की उम्र में देश के लिए पहला इंटरनेशनल मेडल जीतने में कामयाब रही। इसके बाद निखत ने 2011 में आयोजित महिला जूनियर और यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। इसके बाद निखत ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।   

ट्रायल में मैरीकॉम से भिड़ गई थी निखत जरीन 

दरअसल बात 2020 की है, जब निखत ने तत्कालिन खेल मंत्री किरन रिजिजू को लेटर लिखकर टोक्यो ओलंपिक 2020 क्वालीफायर के लिए निष्पक्ष ट्रायल कराने की बात कही थी। उस समय निखत का वह लेटर सोशल मीडिया पर लीक हो गया। उस लेटर के चलते निखत जरीन को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। वहीं उस ट्रायल में निखत को मैरीकॉम के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा।

जिसके चलते निखत जरीन टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए क्वालिफाई करने में नाकाम रही। उस मैच के बाद एक बार मैरीकॉम से निखत के बारे में पूछा गया था तो मैरीकॉम ने कहा था कि "कौन निखत जरीन? " हालांकि मैरीकॉम के इस सवाल का जवाब निखत ने 2022 में बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन बनकर दिया।  अब निखत जरीन से देशभर को पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद है।